बीकानेर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीकानेर में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. बीकानेर योग दिवस का मुख्य आयोजन बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित किया गया. जहां मुख्यमंत्री साथी 20 अलग अलग जगह मंच लगाकर आम जन को योगाभ्यास करवाया गया. योग दिवस के मुख्य समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम, महापौर नारायण चौपड़ा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और आमजन मौजूद रहे. योगाभ्यास के आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई और योग किया.
कलेक्ट्रेट में जहां योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं शहर भाजपा ने पूरी तरह से मुख्य कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी और बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 में योग दिवस के मौके पर अलग से शिविर लगाकर योगाभ्यास किया. भाजपा नेता और कार्यकर्ता पार्टी की ओर से आयोजित योगाभ्यास शिविर में पहुंचे. वहीं नगर निगम में भाजपा के महापौर नारायण चौपड़ा और पूर्व देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह में योगाभ्यास करते नजर आए.
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह के साथ ही शहर में बड़ी संख्या में आमजन ने भी अपने स्तर पर योग दिवस के मौके पर योग शिविर लगाकर योगाभ्यास किया और आमजन को भी योग से जोड़ने की कोशिश की. बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य योग समारोह में तकरीबन 8000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. मुख्य समारोह में योग की महत्ता पर बोलते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि लोग हमें बाहरी और आंतरिक तत्वों के साथ जोड़ने का काम करता है और इससे हमारे विकार दूर होते हैं उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ और प्रसन्न रहता है.