बीकानेर. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ पूजा करनी चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा करनी चाहिए. हर व्यक्ति अपने हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-शांति चाहता है. सुख वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है.
नहीं रहती कोई कमी: माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति का जीवन समृद्धिशाली और वैभवशाली बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह मजबूत होने से व्यक्ति को जीवन में जीवनसाथी, संतान पक्ष और जीवन निर्वाह संबंधी चिंताओं का सामना नहीं करना पड़ता है और शुक्र के मजबूत होना इसका बड़ा प्रमाण है. शुक्र की दशा काल में इसके उच्च स्थान पर होने और सकारात्मक फल देने पर व्यक्ति का जीवन स्तर भी ऊंचा होता चला जाता है.
पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 17 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
मंत्रों का करें जाप: हर दिन हर व्यक्ति को पूजा-पाठ करना चाहिए. बात अगर बार विशेष की हो तो शुक्रवार के दिन देवी महालक्ष्मी और मां संतोषी की पूजा अर्चना का विधान बताया गया है. इस दिन कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी का मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्री श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः:' का जाप करें. मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाते समय रूई के बदले कलावा की बत्ती बनाकर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस दिन माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल और इसकी माला अर्पित करनी चाहिए. इसके अलावा प्रसाद में खीर और मालपुआ का भोग अर्पित करना चाहिए.
ये चीजें खरीदना शुभ: जिस तरह शुक्रवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना अशुभ होता है, बिल्कुल उसी तरह इस दिन कुछ चीज खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन कला, संगीत व सौंदर्य से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं. शुक्रवार के दिन गैजेट्स व सजावट का सामान खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद देती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रदेव को भी समर्पित है. इस दिन शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना शुभ माना जाता है.
पढ़ें: Love Rashifal 17 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल
नहीं करें ये काम: शुक्रवार को मां लक्ष्मी प्रसन्न रहे बात का विशेष ध्यान रखते हुए कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए और संभव हो तो शुक्रवार के दिन कुछ कामों को करने से टालना चाहिए. हर व्यक्ति जिंदगी में मीठा अनुभव लेना चाहता है और इसी तर्ज पर शुक्रवार के दिन खट्टा नहीं खाना चाहिए. मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है जहां साफ सफाई होती है. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आसपास और खासतौर से हम खुद भी साफ सुथरा रहे. शुक्रवार के दिन पैसों के लेन-देन से भी बचना चाहिए. शुक्रवार के दिन संबंधी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. इससे शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में सुख-शांति भंग हो जाती है.