बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है (Wednesday Worship). गणपति की पूजा अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. जातक की कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए.
शुरू कर सकते हैं नया काम- बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और ज्योतिष मतानुसार कन्या और मिथुन राशि का स्वामी भी बुध होता है (Know budhwar tips). बुध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक भी है. बुधवार को नया काम शुरू करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि बुध ग्रह की प्रकृति गतिशील, मनभावन और शांत मानी गई है. इस दिन के प्रधान देव भी विध्नहर्ता गणेश हैं, जो अपने भक्तों के किसी भी काम में बाधा नहीं आने देते.
होगी धनवर्षा!- गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए, इससे गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.
सुपारी भगवान का रूप- गणपति को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. कहते हैं इनका भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है. हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है इसलिए शिव पुत्र गणपति की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना न भूलें. सुपारी चढ़ाने से लाभ मिलता है, घर में खुशहाली आती है.
पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
बुधवार को न खरीदें ये!- जन्म कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए.
ये काम न करें- ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए. नए जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता. इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी आदि भी घर में नहीं बनानी चाहिए.