ETV Bharat / state

Exclusive : बीकानेर में बनेगी हाईकोर्ट बेंच ! कानून मंत्री ने दिए संकेत, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. यहां मंत्री ने गहलोत-पायलट से लेकर बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरा करने के संकेत दिए. इसके अलावा यहां आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर को लेकर मुद्दा बना.

Union Law Minister Arjun Ram Meghwal
बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:08 PM IST

बीकानेर पहुंचे कानून मंत्री ने की खास बातचीत..

बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में लंबे समय से चली आ रही हाई कोर्ट की बेंच की मांग जल्द पूरी होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर को उसका हक जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने गहलोत-पायलट के साथ हुए कांग्रेस हाईकमान की बैठक के मामले में भी चुटकी ली.

बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच के संकेत : मंत्री मेघवाल ने कहा कि जनवरी में उन्होंने दिल्ली में बीकानेर बार एसोसिएशन के दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल की कानून मंत्रालय में तत्कालीन कानून मंत्री के साथ वार्ता कराई थी. अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद इसको लेकर काम किया जाएगा. मेघवाल ने कहा कि इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी जहां पर जरूरत होगी वहां हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच को पूरा किया जाएगा.

पढ़ें. पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी

नई जिम्मेदारी पर बोले मेघवाल : कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. मैंने संस्कृति मंत्रालय में भी जो काम किया आज भी पीछे खड़ा होकर उसे देखता हूं. उन्होंने कहा कि अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी की चुनौती को भी उसी ईमानदारी से निभाउंगा, जिस तरह से और दूसरी जिम्मेदारियां निभाई हैं.

गहलोत-पायलट पर बोले मंत्री : मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत-पायलट के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया में तस्वीर आई है, जिसमें वेणुगोपाल के दाएं और बाएं अशोक गहलोत और सचिन पायलट हैं. वे उन दोनों नेताओं को एक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें साथ खड़ा भी नहीं कर पाए. जब 2 धड़ों में सरकार बंटती है तो विकास रुक जाता है और गवर्नेंस गायब हो जाता है. इस बात पर मैं आज भी कायम हूं.

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बाबा साहेब की फोटो का अपमान ! कांग्रेस ने बनाया मुद्दा तो मेघवाल ने कही ये बात

बाबा साहेब की फोटो के अपमान पर बोले : श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत समारोह के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब की फोटो कुछ लोगों के पैरों के पास पड़ी होने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में मंत्री ने कहा कि मैं उस वक्त वहां नहीं था. शायद आयोजकों की कोई गलती रह गई हो, लेकिन कांग्रेस इसमें ओछी राजनीति कर रही है. ये बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सेंट्रल हॉल में उनका चित्र तक नहीं लगने दिया, भाजपा समर्थित सरकार के समय बाबा साहेब का चित्र सेंट्रल हॉल में लगाया गया. अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब मेरे आदर्श हैं. कभी वह देश के कानून मंत्री रहे और आज उस कुर्सी पर मैं बैठा हूं. यह मेरे लिए एक खुशी की बात है.

पढ़ें. सचिन पायलट का पद आलाकमान तय करेगा, बोले गहलोत- हम अगर मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जरूर जीतेंगे

प्रधानमंत्री की सभा पर बोले : इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने अजमेर में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान की धरती से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को और जनता को संबोधित करेंगे. उनकी कार्य करने की शैली हम सबको प्रभावित करती है और यही कारण है की 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है.

बीकानेर में किया गया स्वागत : केंद्रीय कानून मंत्री बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल मंगलवार को रतनगढ़ से बीकानेर तक सड़क मार्ग से पहुंंचे. इस दौरान जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. मंगलवार सुबह 10 बजे बीकानेर की सीमा में प्रवेश करने के बाद 9 घंटे बाद बीकानेर शहर पहुंचे. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया था.

बीकानेर पहुंचे कानून मंत्री ने की खास बातचीत..

बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में लंबे समय से चली आ रही हाई कोर्ट की बेंच की मांग जल्द पूरी होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर को उसका हक जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने गहलोत-पायलट के साथ हुए कांग्रेस हाईकमान की बैठक के मामले में भी चुटकी ली.

बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच के संकेत : मंत्री मेघवाल ने कहा कि जनवरी में उन्होंने दिल्ली में बीकानेर बार एसोसिएशन के दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल की कानून मंत्रालय में तत्कालीन कानून मंत्री के साथ वार्ता कराई थी. अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद इसको लेकर काम किया जाएगा. मेघवाल ने कहा कि इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी जहां पर जरूरत होगी वहां हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच को पूरा किया जाएगा.

पढ़ें. पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी

नई जिम्मेदारी पर बोले मेघवाल : कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. मैंने संस्कृति मंत्रालय में भी जो काम किया आज भी पीछे खड़ा होकर उसे देखता हूं. उन्होंने कहा कि अब कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी की चुनौती को भी उसी ईमानदारी से निभाउंगा, जिस तरह से और दूसरी जिम्मेदारियां निभाई हैं.

गहलोत-पायलट पर बोले मंत्री : मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत-पायलट के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया में तस्वीर आई है, जिसमें वेणुगोपाल के दाएं और बाएं अशोक गहलोत और सचिन पायलट हैं. वे उन दोनों नेताओं को एक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें साथ खड़ा भी नहीं कर पाए. जब 2 धड़ों में सरकार बंटती है तो विकास रुक जाता है और गवर्नेंस गायब हो जाता है. इस बात पर मैं आज भी कायम हूं.

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बाबा साहेब की फोटो का अपमान ! कांग्रेस ने बनाया मुद्दा तो मेघवाल ने कही ये बात

बाबा साहेब की फोटो के अपमान पर बोले : श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत समारोह के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब की फोटो कुछ लोगों के पैरों के पास पड़ी होने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में मंत्री ने कहा कि मैं उस वक्त वहां नहीं था. शायद आयोजकों की कोई गलती रह गई हो, लेकिन कांग्रेस इसमें ओछी राजनीति कर रही है. ये बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सेंट्रल हॉल में उनका चित्र तक नहीं लगने दिया, भाजपा समर्थित सरकार के समय बाबा साहेब का चित्र सेंट्रल हॉल में लगाया गया. अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब मेरे आदर्श हैं. कभी वह देश के कानून मंत्री रहे और आज उस कुर्सी पर मैं बैठा हूं. यह मेरे लिए एक खुशी की बात है.

पढ़ें. सचिन पायलट का पद आलाकमान तय करेगा, बोले गहलोत- हम अगर मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जरूर जीतेंगे

प्रधानमंत्री की सभा पर बोले : इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने अजमेर में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान की धरती से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को और जनता को संबोधित करेंगे. उनकी कार्य करने की शैली हम सबको प्रभावित करती है और यही कारण है की 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है.

बीकानेर में किया गया स्वागत : केंद्रीय कानून मंत्री बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल मंगलवार को रतनगढ़ से बीकानेर तक सड़क मार्ग से पहुंंचे. इस दौरान जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. मंगलवार सुबह 10 बजे बीकानेर की सीमा में प्रवेश करने के बाद 9 घंटे बाद बीकानेर शहर पहुंचे. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.