बीकानेर. महाजन में इंडो अमेरिका युद्धाभ्यास में एक भारतीय मूल का सैन्य अधिकारी भी भाग ले रहा है. अब अमेरिकी सेना का अफसर है. दरअसल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दोनों देशों की सेनाओं के सैनिक आतंकवाद से मुकाबले के लिए संयुक्त रूप से युद्ध अभ्यास मैं भाग ले रहे हैं. इस युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना में शामिल भारतीय मूल के प्रिंस सिंह भी शामिल हैं, जो पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.
बता दें कि करीब 30 साल पहले उनका परिवार अमेरिका चला गया और 7 साल पहले प्रिंस यूएस आर्मी में शामिल हो गए, उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद भारत आना हुआ है और यहां आकर अच्छा लग रहा है. युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी और भारतीय सेनाओं के आपसी संबंध में और हथियारों की प्रदर्शनी में दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे की प्रदर्शनी को देखकर हथियारों की जानकारी ले रहे थे. इस दौरान भारतीय सैनिक अमेरिकी सेना में प्रयुक्त होने वाले हथियारों की जानकारी ले रहे थे.
यह भी पढ़ें: हाड़ौती में हार का ठीकरा आलाकमान पर फोड़े राजे के समर्थक, कहा- वसुंधरा के अस्तित्व को नकारा तो स्थिति बद से बदतर
इस दौरान अमेरिकी सेना प्रदर्शनी में प्रिंस सिंह और अन्य अमेरिकी सैनिक भारतीय सैनिकों को अपने हथियारों की जानकारी दे रहे थे. लेकिन, प्रिंस शुद्ध हिंदी में भारतीय सैनिकों को समझा रहे थे. जिसके चलते भारतीय सैनिक भी काफी सहज महसूस कर रहे थे. भारतीय मूल के प्रिंस काफी अच्छे से हिंदी बोल पा रहे थे.