ETV Bharat / state

शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 : वंचित अभ्यर्थियों ने किया बीकानेर से जयपुर पैदल कूच, ये है कारण - बीकानेर से जयपुर पैदल कूच

शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के वंचित अभ्यर्थियों ने फर्जी तरीके से अपात्र लोगों को दी गई नियुक्ति को निरस्त करने और वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर मंगलवार को बीकानेर से जयपुर पैदल रवाना हुए.

Underprivileged candidates marched on foot from Bikaner to Jaipur.
वंचित अभ्यर्थियों ने किया बीकानेर से जयपुर पैदल कूच
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 2:20 PM IST

वंचित अभ्यर्थियों ने किया बीकानेर से जयपुर पैदल कूच

बीकानेर. पिछली सरकार के समय से शारीरिक शिक्षक भर्ती के वंचित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मंगलवार को बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल कूच किया. बीकानेर शिक्षा निदेशालय से कलेक्ट्रेट होते हुए वंचित अभ्यर्थियों ने जयपुर कूच किया. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर भी हाथों में तख्तियां लिए ये अभ्यर्थी सरकार से अपनी मांग पूरा करने की गुहार लगा रहे थे.

वंचित अभ्यर्थी रामरतन सिद्ध ने कहा कि पिछले 6 दिनों से हम निदेशालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. जबकि हमने पूर्व में भी शिक्षा निदेशक को इस बारे में कई बार बताया, लेकिन अब तक हमारी मांगों को नहीं सुना गया. सिद्ध ने कहा कि भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों ने कई मर्तबा प्रार्थना पत्र दिया और साथ ही फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी अवगत कराया, लेकिन आज तक किसी भी फर्जी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश जारी नहीं हुआ. सिद्ध ने आरोप लगाया कि जब भी हमने इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कहा तो उन्होंने साफ कह दिया कि हम किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त नहीं करेंगे.

पढ़ें : RPSC वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी गृह विभाग परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

सीएम को बताएंगे अपनी व्यथा : रामरतन सिद्ध ने कहा कि हम लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त नहीं होने व अपात्र सूची जारी नहीं होने से परेशान होकर हमें यह कदम उठाना पड़ा. अब हम मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे. इसीलिए हमने बीकानेर से जयपुर पैदल कूच का निर्णय लिया है.

वंचित अभ्यर्थियों ने किया बीकानेर से जयपुर पैदल कूच

बीकानेर. पिछली सरकार के समय से शारीरिक शिक्षक भर्ती के वंचित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मंगलवार को बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल कूच किया. बीकानेर शिक्षा निदेशालय से कलेक्ट्रेट होते हुए वंचित अभ्यर्थियों ने जयपुर कूच किया. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर भी हाथों में तख्तियां लिए ये अभ्यर्थी सरकार से अपनी मांग पूरा करने की गुहार लगा रहे थे.

वंचित अभ्यर्थी रामरतन सिद्ध ने कहा कि पिछले 6 दिनों से हम निदेशालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. जबकि हमने पूर्व में भी शिक्षा निदेशक को इस बारे में कई बार बताया, लेकिन अब तक हमारी मांगों को नहीं सुना गया. सिद्ध ने कहा कि भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों ने कई मर्तबा प्रार्थना पत्र दिया और साथ ही फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी अवगत कराया, लेकिन आज तक किसी भी फर्जी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश जारी नहीं हुआ. सिद्ध ने आरोप लगाया कि जब भी हमने इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कहा तो उन्होंने साफ कह दिया कि हम किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त नहीं करेंगे.

पढ़ें : RPSC वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी गृह विभाग परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

सीएम को बताएंगे अपनी व्यथा : रामरतन सिद्ध ने कहा कि हम लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त नहीं होने व अपात्र सूची जारी नहीं होने से परेशान होकर हमें यह कदम उठाना पड़ा. अब हम मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे. इसीलिए हमने बीकानेर से जयपुर पैदल कूच का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.