बीकानेर. जिले के लूणकरनसर में बुधवार को एक युवक और युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों रिश्ते में जेठ और बहू ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक और युवती के शरीर के चिथड़े उड़ गए.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. लूणकरणसर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि नाथवाणा के पास दोनों ने आत्महत्या कर ली. लूणकरणसर थानाधिकारी ने बताया कि मृतक महावीर और मृतका सोफिका के रूप में पहचान हुई है. मृतका की शादी पिछले साल मृतक महावीर के बुआ के लड़के मुकेश से हुई थी.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर किसी भी तरह का कोई फोन बरामद अभी हुआ नहीं है. इसलिए किसी भी तरह की कोई चर्चा की बात कही नहीं जा सकती है. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम रहा.