बीकानेर. सप्ताह में सात दिन होते हैं और सभी ग्रह किसी न किसी दिन से जुड़े हैं. नौ ग्रहों में मंगल ग्रह का अपना एक अलग ही महत्व है. जन्म कुंडली में मंगल ग्रह का उचित स्थान पर होने से जातक अपने जीवन में प्रभावी स्थान और पद पाता है. ऐसा माना जाता है कि सेना, पुलिस और सुरक्षा बल से जुड़े बड़े अधिकारी के पद पर चयनित व्यक्ति के जीवन में मंगल ग्रह हमेशा उच्च स्थान पर रहता है.
महाबली हनुमान को कैसै करें प्रसन्न: महाबली हनुमान तपस्वी और राम भक्तों के रूप में अधिक विख्यात हैं. महाबली हनुमान को प्रसन्न करने और अपने जीवन में आए सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति के लिए उनकी पूजा-अर्चना करना उचित होगा. हनुमान जी की पूजा अर्चना करने में इन बातों का ध्यान रखें. मंगलवार के दिन सुंदरकांड के पाठ और हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. साथ ही भगवान राम की माला जपने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि जब उन पर कटाक्ष किया गया था कि क्या उनके सीने में भी भगवान राम हैं. तब उन्होंने अपना सीना चीर कर दिखाया था. उसके साथ ही उन्होंने सिद्ध कर दिया कि बिना राम के हनुमान नहीं रह सकते हैं.
सात्विक जीवन जरूरी: भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करने और मंगलवार के दिन व्रत करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. मंगलवार की पूजा के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि व्यक्ति को सात्विक रहना चाहिए और शराब और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही संभव हो तो सिंदुर लगे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. उनके चरणों को स्पर्श करके उनका टीका अपने मस्तिष्क पर लगाना चाहिए. कहते हैं कि भगवान हनुमान जी को लाल वस्त्र काफी प्यारी लगती है. इसलिए उनका ध्वज हमेशा ही लाल रहता है.
पोशाक श्रृंगार करें: मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर विशेष पोशाक और श्रृंगार करना चाहिए और सिंदूर और लालरंग के मालीपाना (विशेष प्रकार के बर्क) हनुमान जी की प्रतिमा पर पोशाक पहनाना चाहिए.
शनिदेव की वक्रदृष्टि से राहत: हनुमान जी की पूजा आराधना करने से शनि के प्रकोप और शनिदेव की वक्र दृष्टि से भी राहत मिलती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिषी की मानें तो अगर कोई ग्रह जातक की उच्च राशि में विद्यमान है और वक्री हो जाता है तो उसके फल अशुभ होते हैं. वहीं, अगर कोई ग्रह अपनी जातक के नीचे स्थान पर है और फिर वह वक्री हो जाता है तो जातक को उसके अच्छे परिणाम मिलते हैं. कहते हैं कि हनुमान जी को वरदान मिला है कि जो कोई भी भगवान हनुमान जी की पूजा करेगा उस पर भगवान शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ेगी.