बीकानेर. पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा समय से प्रतीक्षित बीकानेर देहात कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा आखिरकार हो गई. बुधवार को देहात कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की. नई कार्यकारिणी में 71 पदाधिकारी को शामिल किया गया है. संगठन महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर एक बार फिर प्रह्लाद सिंह मार्शल को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
30 सचिव, 20 महासचिव, 15 उपाध्यक्ष : कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष 20 महासचिव और 30 लोगों को सचिव बनाया गया है. हालांकि, फौरी तौर पर देहात की पांच विधानसभा सीटों से प्रतिनिधित्व इस कार्यकारिणी में दिया गया है.
चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाए देहात अध्यक्ष : दरअसल, जुलाई 2018 में बिशनाराम को देहात अध्यक्ष बनाया गया और अब करीब 6 महीने बाद कार्यकारिणी करने की घोषणा हुई है, लेकिन विधानसभा चुनाव में पांच सीटों में से केवल नोखा विधानसभा सीट पर ही कांग्रेस को जीत हासिल हुई और देहात की चार सीटों में दो सीटों पर खुद मंत्री ही चुनाव हार गए.
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद देहात अध्यक्ष के रूप में बिशनाराम सियाग कुछ खास नहीं कर पाए और संगठन की जिम्मेदारी की पहली परीक्षा में उनका रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकारिणी की घोषणा हुई है और अब लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी के चलते इस कार्यकारिणी की घोषणा हुई है.