बीकानेर. करीब 6 माह पहले बाइक खरीदने वाला शख्स अपनी बाइक की खराबी से इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक को आग लगा दी. बाइक मालिक महावीर का दावा है कि उसने बाइक में खराबी को लेकर कई बार शोरूम संचालक को शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके चलते उसने शोरूम के सामने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.
इस मामले में शोरूम संचालक का कहना है कि उसने शिकायत की, तो उसे सोमवार को बाइक को शोरूम में लाने के लिए कहा गया था. लेकिन इससे पहले कभी कोई शिकायत उसकी ओर से नहीं की गई. बताया जा रहा है कि बाइक मालिक शोरूम पहुंचा और इस दौरान शोरूम के आगे ही उसने बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी में भी फुल पेट्रोल था. जिसके चलते बाइक ने तुरंत आग पकड़ ली और देखते-देखते ही बाइक धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः मारपीट के बाद बाइक को किया था आग के हवाले...दो नामजद और कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस को की शिकायतः उधर शोरूम संचालक ने घटना के बाद खाजूवाला पुलिस थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं इस पूरे मामले में शोरूम संचालक का कहना है कि जिस जगह बाइक को आग लगाई गई, वहां और भी बाइक उस समय मौजूद थीं. क्योंकि उस बाइक में पेट्रोल ज्यादा था, इसलिए आसपास की बाइक को भी नुकसान पहुंचा. शोरूम को भी हानि हो सकती थी. वहीं आसपास में सरकारी हॉस्पिटल है, तो घटना हो सकती थी. जान माल का भी नुकसान हो सकता था. ऐसे में उन्होंने इसको लेकर शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि अगर बाइक में कोई खराबी आएगी, तो उसका विरोध जताने का यह तरीका नहीं है.