बीकानेर. बीकानेर के दौरे पर आए सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट पूरी तरह से शहरों के विकास को लेकर समर्पित है. प्रदेश के साथ ही देश में मोदी सरकार स्मार्ट योजना अमृत योजना जैसी योजनाएं लागू कर शहरों का विकास कर रही है लेकिन कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में केवल जनता को बरगलाने का काम किया है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में एक साल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. निकाय चुनाव में जनता इसका जवाब निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार को देगी.
पुनिया ने कहा पुरानी योजनाओं को फिर से लागू करने की बात कही है जबकि उनके पास प्रदेश में 55 साल तक शासन रहा और पूरा मौका था लेकिन शहरों के विकास की बात कभी नहीं की. भाजपा ने हमेशा शहरों के विकास की तरफ ध्यान दिया है. इस दौरान महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना महायुति के टूटने और राष्ट्रपति शासन लगने पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यपाल ने अपने अधिकारों का प्रयोग किया. भाजपा ने अपने गठबंधन के धर्म को निभाने का पूरा प्रयास किया लेकिन हम अपनी नीति और सिद्धांतों से पीछे नहीं हट सकते हैं.
इस दौरान पुनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पुनिया ने कहा कि वे केवल दिल्ली दरबार में हाजिरी देने में व्यस्त हैं और अपनी कुर्सी बचाने की मुहिम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों राजस्थान लाया गया और उन्हें महंगी होटलों में ठहराया गया इसका खर्च किसने उठाया यह भी एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है और उन्हें लगता है कि कोई टूट कर चला नहीं जाए इसलिए बाड़ेबंदी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राज्यपाल ने स्थिरता की बजाय अस्थिरता लाने वाला निर्णय लिया : अशोक गहलोत
बतौर प्रदेश अध्यक्ष निकाय चुनाव को खुद की परीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे परिणाम पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं. पूनिया ने इसके बाद रवींद्र रंगमंच में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. गुरुवार को पूनिया बीकानेर से लूणकरणसर होते हुए श्रीगंगानगर जाएंगे. भाजपा की ओर से आरोप पत्र जारी करने के दौरान पूनिया के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल विधायक सुमित गोदारा और शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य भी मौजूद रहे.