बीकानेर. लूणकरणसर में आबकारी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया है. यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी.
आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक लूणकरणसर की ओर आ रहा है जिस पर आबकारी पुलिस के द्वारा राजमार्ग 62 पर सत्तासर फांटे के पास नाकाबंदी की गई. पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और चेक करने पर ट्रक से अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए अधिकृत 950 कार्टन शराब के मिले. पुलिस के द्वारा ट्रक चालक जगबीर सिंह को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 14 साल के किशोर की मौत
यह कार्रवाई लूणकरणसर आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया के नेतृत्व में की गई. पूनिया ने बताया कि शराब का ट्रक चावल की बिल्टी लेकर जा रहा था. जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने ट्रक में चावल होना बताया लेकिन ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में शराब के कार्टन मिले. आबकारी विभाग की ओर से इस साल में अवैध शराब को लेकर यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है.