ETV Bharat / state

फिर से खुशी अभियान के तहत पुलिस ने ढूंढे लापता 125 मोबाइल, मालिकों को सौंपे जा रहे सेट - etv bharat rajasthan news

बीकानेर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लापता मोबाइल्स को साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाला है. फिर से खुशी अभियान के तहत उन चेहरों पर खुशी बिखेरी है जो महंगे मोबाइल के गुम होने से दुखी थे.

Biakner Phir Se Khushi Campaign
Biakner Phir Se Khushi Campaign
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:58 PM IST

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान फिर से खुशी के तहत शुक्रवार को जिला पुलिस ने करीब 38 लाख रुपए कीमत की 125 मोबाइल जब्त किया. अब इन Mobiles को इनके मालिकों तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल को लेकर पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के बाद साइबर सेल की मदद से मोबाइल को ट्रेस किया गया. इनमें से कुछ मोबाइल दूसरे सिम कार्ड लगाकर यूज़ किए जा रहे थे. तो कुछ सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मिले थे.

25000 से 75000 तक के मोबाइल
पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए मोबाइल्स की कीमत 25000 से लेकर 75000 तक की है. पड़ताल में पता चला है कि इनमें से मासिक किस्त के आधार पर कई लोगों ने मोबाइल रखे हैं. वहीं कई मोबाइल विद्यार्थियों के भी हैं. इन जब्त मोबाइल की कुल कीमत करीब ₹38 लाख है.

ऐसे लौटेगी खुशी!
इस मौके पर एसपी गौतम ने ऑनलाइन पोर्टल का जिक्र किया. बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की सूचना फरियादियों ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज कराई. जिसकी सूचना साइबर सेल तक पहुंची और ये सब मुमकिन हुआ. लापता मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल राज कॉर्प पर जाकर रजिस्टर की जा सकती है.

पढ़ें-Suspicious Balloon in Bikaner : एंटीना और GPS लगा संदिग्ध गुब्बारा मिला, एक हफ्ते के अंतराल में दूसरा मामला

अभी भी कई मोबाइल गुम
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फिर से खुशी अभियान के तहत वर्ष 2022-23 से अब तक गुम 200 मोबाइल को सर्च करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी हरिशंकर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल बीकानेर से गुम हुए थे लेकिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी कई मोबाइल हेलो मिले जिन पर बात करके उन लोगों को बुलाकर मोबाइल जप्त किया गया. इस अभियान के तहत अब तक प्राप्त शिकायत के आधार पर करीब 75 मोबाइल और सर्च किए जा रहे हैं.

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान फिर से खुशी के तहत शुक्रवार को जिला पुलिस ने करीब 38 लाख रुपए कीमत की 125 मोबाइल जब्त किया. अब इन Mobiles को इनके मालिकों तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल को लेकर पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के बाद साइबर सेल की मदद से मोबाइल को ट्रेस किया गया. इनमें से कुछ मोबाइल दूसरे सिम कार्ड लगाकर यूज़ किए जा रहे थे. तो कुछ सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मिले थे.

25000 से 75000 तक के मोबाइल
पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए मोबाइल्स की कीमत 25000 से लेकर 75000 तक की है. पड़ताल में पता चला है कि इनमें से मासिक किस्त के आधार पर कई लोगों ने मोबाइल रखे हैं. वहीं कई मोबाइल विद्यार्थियों के भी हैं. इन जब्त मोबाइल की कुल कीमत करीब ₹38 लाख है.

ऐसे लौटेगी खुशी!
इस मौके पर एसपी गौतम ने ऑनलाइन पोर्टल का जिक्र किया. बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की सूचना फरियादियों ने ऑनलाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज कराई. जिसकी सूचना साइबर सेल तक पहुंची और ये सब मुमकिन हुआ. लापता मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल राज कॉर्प पर जाकर रजिस्टर की जा सकती है.

पढ़ें-Suspicious Balloon in Bikaner : एंटीना और GPS लगा संदिग्ध गुब्बारा मिला, एक हफ्ते के अंतराल में दूसरा मामला

अभी भी कई मोबाइल गुम
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फिर से खुशी अभियान के तहत वर्ष 2022-23 से अब तक गुम 200 मोबाइल को सर्च करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी हरिशंकर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल बीकानेर से गुम हुए थे लेकिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी कई मोबाइल हेलो मिले जिन पर बात करके उन लोगों को बुलाकर मोबाइल जप्त किया गया. इस अभियान के तहत अब तक प्राप्त शिकायत के आधार पर करीब 75 मोबाइल और सर्च किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.