बीकानेर. बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल रूझानों में लगातार आगे चल रहे हैं. ऐसे में अधिकारिक घोषणा होने तक ऐसा कहा जा सकता है कि मेघवाल पूरी तरह से जीत दर्ज कर लेंगे.
भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर पूर्व में 12 राउंड के बाद 39191 से आगे, बीकानेर पश्चिम में 29316 से आगे, अनूपगढ़ में 13 राउंड के बाद 55509 से आगे, श्रीडूंगरगढ में 14 राउंड के बाद 32623 से आगे, खाजूवाला में 12 राउंड बाद 20827 से आगे, लूणकरनसर में 14 राउंड के बाद 27008 से आगे, नोखा में 19 राउंड बाद 3930 से आगे और कोलायत में 17 राउंड बाद 744 से आगे हैं. अर्जुनराम पूरे लोकसभा क्षेत्र में 244524 वोट से आगे है.