बीकानेर. जिले में कोरोना को लेकर तीन दिन से राहत की आ रही खबर के बीच बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. बुधवार को कुल 46 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक पॉजिटिव सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सामने आया पॉजिटिव केस कोरोना पीड़ित महिला का रिश्तेदार है, जिसकी पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब बीकानेर में कुल कोरोना के 35 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है. साथ ही 34 में से 15 पॉजिटिव की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- चमगादड़ मनुष्य में नहीं पहुंचा सकते कोरोना वायरस : आईसीएमआर
बुधवार को सामने आया कोरोना पॉजिटिव मरीज महाकर्फ्यू क्षेत्र का ही निवासी है. इस दौरान बुधवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने भी इन क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू की पालना करवाने और बेवजह लोगों को घर से नहीं निकलने के कानून का कड़ाई से पालना करने को लेकर दिशा निर्देश दिए.