बीकानेर. बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए. मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चला. मतदान के ठीक बाद मतगणना हुई. जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया. जिसमें अजय पुरोहित ने तीसरी विजयी हुए.
बता दें कि बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 1725 अधिवक्ताओं में से 1440 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से मतगणना में 3 मतों को खारिज किया गया. बार एसोसिएशन के चुनाव में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते अजय पुरोहित को 632 वोट मिले. वहीं बिहारी सिंह राठौड़ को 614 और तीसरे नंबर पर रहे एडवोकेट विवेक शर्मा को 191 मत मिले. चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने मतगणना के बाद परिणाम जारी किया. जिसमें एडवोकेट अजय पुरोहित को 18 वोटों के नजदीकी मुकाबले से विजेता घोषित किया गया.
ये पढ़ेंः बीकानेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नामी ब्रांड की एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स
अजय पुरोहित ने तीसरी बार जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की लंबे अरसे से चल रही मांग को तेज करना और स्टेट ट्रिब्यूनल की बीकानेर में पुन स्थापना उनकी प्राथमिकता होगी.
मतदान और मतगणना के दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में वकीलों का जमावड़ा देखने को मिला. परिणाम की उत्सुकता को लेकर वकील कोर्ट में जमे नजर आए. मतगणना का परिणाम जारी होने के बाद अधिवक्ताओं ने पुरोहित को निर्वाचन की बधाइयां दी.