बीकानेर. कोरोना काल में मेडिकल की नीट और इंजीनियरिंग की परीक्षा जेईई के आयोजन को लेकर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध के बीच प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से प्री डीएलएड की परीक्षा सोमवार को आयोजित हुई. पूर्व में परीक्षा के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के माहौल के बीच शिक्षा विभाग ने पहले से ही परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को करने की बात कही थी.
वहीं, सोमवार को पूरे प्रदेश में 3 हजार 656 परीक्षा केंद्रों पर 6 लाख 69 हज़ार 613 परीक्षार्थी में से 61 लाख 12 हज़ार साल 187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में 57 हजार 426 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में 91.42 फीसदी उपस्थिति रही.
बीकानेर में भी 120 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार 500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. बीकानेर शहर में 56 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के आयोजन में शुरू में एडवाइजरी की पालना को लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए और परीक्षा को लेकर सैनिटाइजर इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मास्क पहने अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- बीकानेर में BJP का 'हल्ला बोल', कहा- सरकार नहीं चेती तो बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाएंगे
परीक्षा को लेकर बीकानेर सीकर और जयपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया. वहीं, परीक्षा के दौरान जोधपुर में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरे अभ्यर्थी को लेते हुए पकड़ा गया और पुलिस के सुपुर्द किया.