बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा विभाग में जून माह में पदोन्नत हुए 409 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई. इसमें रिक्त पदों का विकल्प पत्र भरने के बाद प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.
बता दें कि व्याख्याता और प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य स्तर पर वर्ष 2019-20 की डीपीपी में चयनित करीब 1000 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग जून माह में हो गई थी और पदस्थापन भी कर दिया गया. वहीं, शेष 409 प्रधानाचार्यों की पदस्थापन को अब किया गया है. जिससे प्रदेश के 409 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य मिल गए हैं.
हालांकि, गत माह प्रधानाध्यापक की काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को प्रदर्शित किया गया था. लेकिन प्रधानाचार्य की काउंसलिंग में रिक्त पदों से डेढ़ गुना अधिक रिक्त पद दर्शाए गए. जिनमें से विकल्प का चयन किया गया. शुक्रवार को दिनभर चली काउंसलिंग के बाद देर शाम चयनित प्रिंसिपल के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.
पढ़ें- बीकानेर की बेटी बनाएगी कैनवास पर पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने कहा कि प्रदेश के 409 स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद भर दिए गए हैं और आने वाले समय में विभाग में अन्य संवर्ग में रिक्त चल रहे पदों को डीपीसी के माध्यम से भरा जाएगा. शुक्रवार को चयनित प्रिंसिपल को मिली पदोन्नति और पदस्थापन से दिवाली के दिन मिले तोहफे की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.