ETV Bharat / state

खुशखबरी: दीपोत्सव के पर्व पर प्रदेश के 409 स्कूल प्रिंसिपल को मिली पदोन्नति - selected principals took charge

प्रदेश के 400 से ज्यादा स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रधानाध्यापक के पद शुक्रवार को भर दिए गए है. दिवाली के दिन चयनित प्रिंसिपल को पदोन्नति का एक बेहतर तोहफा मिला है. जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिल रही थी.

Education Department Rajasthan, Bikaner news, शिक्षा विभाग राजस्थान
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:50 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा विभाग में जून माह में पदोन्नत हुए 409 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई. इसमें रिक्त पदों का विकल्प पत्र भरने के बाद प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.

409 चयनित प्रधानाध्यापकों ने संभाला पदभार

बता दें कि व्याख्याता और प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य स्तर पर वर्ष 2019-20 की डीपीपी में चयनित करीब 1000 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग जून माह में हो गई थी और पदस्थापन भी कर दिया गया. वहीं, शेष 409 प्रधानाचार्यों की पदस्थापन को अब किया गया है. जिससे प्रदेश के 409 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य मिल गए हैं.

पढ़ें- बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा बंद नहीं होगी, इसे निरंतर जारी रखने का करेंगे पूरा प्रयास : अर्जुन मेघवाल

हालांकि, गत माह प्रधानाध्यापक की काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को प्रदर्शित किया गया था. लेकिन प्रधानाचार्य की काउंसलिंग में रिक्त पदों से डेढ़ गुना अधिक रिक्त पद दर्शाए गए. जिनमें से विकल्प का चयन किया गया. शुक्रवार को दिनभर चली काउंसलिंग के बाद देर शाम चयनित प्रिंसिपल के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.

पढ़ें- बीकानेर की बेटी बनाएगी कैनवास पर पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने कहा कि प्रदेश के 409 स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद भर दिए गए हैं और आने वाले समय में विभाग में अन्य संवर्ग में रिक्त चल रहे पदों को डीपीसी के माध्यम से भरा जाएगा. शुक्रवार को चयनित प्रिंसिपल को मिली पदोन्नति और पदस्थापन से दिवाली के दिन मिले तोहफे की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा विभाग में जून माह में पदोन्नत हुए 409 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई. इसमें रिक्त पदों का विकल्प पत्र भरने के बाद प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.

409 चयनित प्रधानाध्यापकों ने संभाला पदभार

बता दें कि व्याख्याता और प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य स्तर पर वर्ष 2019-20 की डीपीपी में चयनित करीब 1000 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग जून माह में हो गई थी और पदस्थापन भी कर दिया गया. वहीं, शेष 409 प्रधानाचार्यों की पदस्थापन को अब किया गया है. जिससे प्रदेश के 409 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य मिल गए हैं.

पढ़ें- बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा बंद नहीं होगी, इसे निरंतर जारी रखने का करेंगे पूरा प्रयास : अर्जुन मेघवाल

हालांकि, गत माह प्रधानाध्यापक की काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को प्रदर्शित किया गया था. लेकिन प्रधानाचार्य की काउंसलिंग में रिक्त पदों से डेढ़ गुना अधिक रिक्त पद दर्शाए गए. जिनमें से विकल्प का चयन किया गया. शुक्रवार को दिनभर चली काउंसलिंग के बाद देर शाम चयनित प्रिंसिपल के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए.

पढ़ें- बीकानेर की बेटी बनाएगी कैनवास पर पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने कहा कि प्रदेश के 409 स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद भर दिए गए हैं और आने वाले समय में विभाग में अन्य संवर्ग में रिक्त चल रहे पदों को डीपीसी के माध्यम से भरा जाएगा. शुक्रवार को चयनित प्रिंसिपल को मिली पदोन्नति और पदस्थापन से दिवाली के दिन मिले तोहफे की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

Intro:प्रदेश के 400 से ज्यादा स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद शुक्रवार को भर दिए गए दिवाली के दिन चयनित प्रिंसिपल को पदोन्नति का तोहफा मिला।Body:बीकानेर। शिक्षा विभाग में जून माह में पदोन्नत हुए 409 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई। इसमें रिक्त पदों का विकल्प पत्र भरने के बाद प्रधानाचार्यों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए। व्याख्याता व प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य स्तर पर वर्ष 2019-20 की डीपीपी में चयनित करीब 1000 प्रधानाचार्यों की काउंसलिंग जून माह में हो गई और पदस्थापन भी कर दिया गया। शेष 409 प्रधानाचार्यों का पदस्थापन अब किया गयाहै। इससे प्रदेश के 409 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य मिल गए हैं। हालांकि गत माह प्रधानाध्यापक की काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को प्रदर्शित किया गया था लेकिन प्रधानाचार्य की काउंसलिंग में रिक्त पदों से डेढ़ गुना अधिक रिक्त पद दर्शाए गए। जिनमें से विकल्प का चयन किया गया। शुक्रवार को दिनभर चली काउंसलिंग के बाद देर शाम चयनित प्रिंसिपल के पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गएConclusion:माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने कहा कि प्रदेश के 409 स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद भर दिए गए हैं और आने वाले समय में विभाग में अन्य संवर्ग में रिक्त चल रहे पदों को डीपीसी के माध्यम से भरा जाएगा। शुक्रवार को चयनित प्रिंसिपल को मिली पदोन्नति और पदस्थापन से दिवाली के दिन मिले तोहफा की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।

बाइट -नथमल डिडेल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.