भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर में स्थित अतिशय कारी स्वस्ति धाम में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को भाग लेने के लिए पहुंचे. धारिवाल के जहाजपुर पहुंचने पर स्वस्ति धाम के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां मंत्री शांति धारीवाल ने भगवान श्री मुनिसुव्रत नाथ के दर्शन किए.
मंत्री धारिवाल ने मुनि श्री ज्ञानसागर जी महाराज और आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी से आशीर्वाद लिया. साथ ही धारीवाल ने कहा कि पंचकल्याणक जैसे धार्मिक महोत्सव धर्म से लोगों को जोड़ते हैं. उन्होंने पंचकल्याणक के सफल आयोजन के लिए आयोजक स्वस्ति भूषण माताजी और कमेटी सदस्यों को साधुवाद दिया.
ये पढ़ेंः भीलवाड़ा: राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंच कल्याण महोत्सव में की शिरकत, जैन संतों से लिया आशीर्वाद
इस मौके पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि परम आदरणीय ज्ञान सागर जी महाराज और स्वस्ति भूषण जी महाराज की ओर से उनके संघ को मैं प्रणाम करता हूं. उनके अथक प्रयासों से ही यह अष्ट दिवसीय पंच कल्याण महोत्सव सफल हो रहा है. शांति धारीवाल के दौरे को लेकर जहाजपुर कांग्रेस कमेटी और जहाजपुर क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया.