भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के बड़ी का बाडिया में लोकतंत्र शाला में चार दिवसीय युवा चिंतन शिविर का समापन हुआ. इस शिविर में युवाओं को लोकतंत्र और संविधान के बारे में अपने कर्तव्य की जानकारी दी. वहीं शिविर में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी युवाओं से सवाल-जवाब किए.
सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय की ओर से संचालित इस लोकतंत्र साला में प्रति वर्ष गर्मी की ऋतु में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार भी चिंतन शिविर का आयोजन हुआ.इस मौके पर लोकतंत्र साला की प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों से यहा युवाओं को संविधान व लोकतंत्र के बारे में बताया जा रहा है.
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को लोकतंत्र ,संविधान ,हमारा हक, हमारे लोकतांत्रिक कर्तव्य क्या है, हमारे लोकतांत्रिक कर्तव्य को किस ढांचे में काम करना है. इस बारे में जानकारी दी जाती है.