भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 दिसंबर को एक महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया था. महिला ने गांव के ही एक महंत पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसे लेकर जिले के (Sant society protest in collectorate) संत समाज व हिंदू संगठनों में आक्रोश है. आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
भीलवाड़ा जिले की एक गांव में रहने वाली महिला पर साधु के वेश में आए एक अज्ञात व्यक्ति में एसिड अटैक किया था, जिसको लेकर मांडल थाना में महिला के परिजनों ने मंहत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला ने ऐसिड अटैक का आरोप गांव के ही हनुमान मंदिर के महंत पर आरोप लगाया है.
महिला ने महंत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिससे संत समाज और हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया. संत समाज व हिंदू संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है.