भीलवाड़ा. जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर शुक्रवार रात को करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा का बाडिया गांव में कुछ बदमाशों की ओर से हमला कर दिया गया. उनकी कार पर बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में रामलाल जाट के गनमैन को हल्की चोट आई है, वहीं उनकी गाड़ी का शीशा भी टूट गया है.
हमलवार हुए फरार : करेड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री रामलाल जाट अपने प्रचार के दौरान शुक्रवार रात को हीरा का बाडिया गांव में जा रहे थे. इस दौरान रोड पर बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दे दिया. इस घटना में राजस्व मंत्री की गाड़ी का शीशा टूट गया और उनके गनमैन को हल्की चोट आई है. इस घटना की सूचना मिलते करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ें : Special : जयपुर की इन पांच सीटों पर हर बार बदल जाता है मतदाताओं का रुझान, जानें इसके पीछे की वजह
क्षेत्र में दोनों पार्टियों के समर्थकों ने दिया पहरा : बता दें कि मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व भाजपा की ओर से युवा राजनेता उदयलाल भडाना मैदान में हैं. दोनों की ओर से शुक्रवार को डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया. इस दौरान ये घटना देखने को मिली है.