भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिले की भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं. अवस्थी ने कहा कि "इस बार वो जीत का चौका लगाएंगे. इस बार प्रदेश में राज बदलेगा, रिवाज नहीं. मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमान का है."
जीत का चौका लगाएंगे : भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि "इस बार चुनाव बहुत रोचक था. कहीं अपनों से भी लड़ाई हुई तो कहीं विरोधी विचारधारा के लोगों से भी मुकाबला था. इस लड़ाई में एक बात जो महसूस की वो ये है कि भीलवाड़ा की जनता की विचारधारा पीएम मोदी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि जनता इतनी स्पष्ट रूप से भाजपा के साथ है कि पार्टी भारी मतों से विजय होगी. उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त हैं और जीत का चौका लगाएंगे."
मुख्यमंत्री के सवाल पर दिया ये जवाब : मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखते हैं, इस सवाल पर विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि रिजल्ट के बाद मुख्यमंत्री को या तो विधायक दल चुनता है या आलाकमान बैठकर बातचीत कर फैसला लेता है. भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, ऐसे में जो आलाकमान फैसला लेगा उनके साथ हम हैं.