भीलवाड़ा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यालय में संबोधन के दौरान पार्टी के राजनेताओं व पदाधिकारियों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता को हमसे काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में राजनेताओं को अच्छे व्यवहार का उदाहरण पेश करना है. भाजपा के आला राजनेताओं से सीख लेनी है, उसी तरह व्यवहार करना है, हमारा व्यवहार सत्ता के मद में बदलना नहीं चाहिए.
जनता को हमसे काफी उम्मीदें : दीया कुमारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार की तुलना में अब प्रदेश की जनता को हमसे काफी उम्मीदें हैं. पहले हम विपक्ष में थे, अब हम सत्ता में हैं, ऐसे में अब हमारा व्यवहार, हमारी कार्यशाली और हम क्या कर रहे हैं, सभी लोगों की नजरें हम पर टिकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आप सब लोग कार्यकर्ता हैं, ऐसे मौके पर "मैं आपसे यही कहूंगी कि हम सब मिलकर प्रदेश में अच्छा उदाहरण पेश करें."
सत्ता में आने के बाद व्यवहार बदल जाता है : दीया कुमारी ने कहा कि इससे पहले जो कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने जो किया वह हम सब जानते हैं. उन्होंने हर प्रकार से जनता को प्रताड़ित किया. हमें ऐसा नहीं करना है, हमारी कार्यशैली व भारतीय जनता पार्टी का काम करने का तरीका अलग है, उसी आधार पर काम करना है, जैसा हमारे प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार राजनेताओं का सत्ता में आने के बाद व्यवहार बदल जाता है, चाहे आपस का व्यवहार हो या जनता के साथ व्यवहार का तरीका. हम लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए, कुछ बदलना नहीं चाहिए, जैसे पहले जनता की सेवा करते थे, उसी प्रकार सेवा करते रहना है. दीया कुमारी का कुंभा ट्रस्ट भवन में राजपूत समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम के हरित मेले में भी दिया कुमारी ने शिरकत की.
बता दें कि हाल ही में भीलवाड़ा जिले के दो विधायकों का प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर से तल्ख व्यवहार देश में सुर्खियों में रहा है. इसमें चाहे शाहपुरा से विधायक लालाराम बैरवा का अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर एसडीएम नेहा छीपा से नोक-झोंक का मामला हो या सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया का अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों के साथ व्यवहार की बात रही हो. ये दोनों ही मामले चर्चा में बने रहे थे.