भीलवाड़ा. बदनोर छेत्र में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. क्षेत्र में शाम ढ़लते-ढ़लते आसमान से आफत की बारिश और ओलावृष्टि गिरी. जिससे किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया. बारिश और ओलावृष्टी के कारण गेहूं और जौ की फसल बिल्कुल चौपट हो गई.
भीलवाड़ा जिले के बदनोर क्षेत्र में आफत की बारिश गिरी है. तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से खलियानों में खड़ी रबी की फसल चौपट हो गई है. जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है. पिछले 2 दिन से पश्चिमी विक्षोभ के कारण धूल भरी आंधी चल रही थी, जहां शाम ढलते-ढलते अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और उसके साथ भीषण ओलावृष्टि हुई. जिससे क्षेत्र में रबी की फसल के रूप में बोई गई गेहूं और जौ की फसल खलियान में पककर तैयार है. जिस पर ओलावृष्टि होने के कारण फसल बिल्कुल चौपट हो गई है. ऐसे में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे झलक उठी है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर में 24 घंटों में दूसरी बार तूफान ने दी दस्तक, देर रात तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले
क्षेत्र वासियों ने बदनोर उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर ओलावृष्टि की जानकारी देते हुए गिरदावरी की मांग की है. पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्र में मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिल रहा था, जहां भीषण उमस थी लेकिन मौसम में अचानक बदलाव हुआ और सुबह से ही धूल भरी आंधियां चली. शाम ढलते- ढलते जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है. जहां कई जगह खलियानों में पकी फसल जिसकी कटाई हो चुकी है, उन पर भी पानी फिर गया है.