भीलवाड़ा. गणतंत्र दिवस से पहले भीलवाड़ा शहर के बाजार में लोगों में देश भक्ति का जज्बा अनूठा देखने को मिल रहा है. जहां लोग तिरंगा खरीद कर अपने मोटरसाइकिल और कार पर लगा रहे हैं.
इसी दौरान शहर के सूचना केंद्र चौराया, गोल प्याऊ चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुर रोड पर काफी संख्या में लोग देशभक्ति के प्रतीक चिन्ह बेच रहे हैं. जहां लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ देश की तिरंगा रूपी टोपी खरीद कर अपने वाहन पर लगा रहे हैं.
बता दें कि जिले में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर इस तरह देशभक्ति के प्रतीक चिन्ह खरीद कर बड़े उत्साह गणतंत्र दिवस मनाते हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा के विभिन्न बाजार का भ्रमण किया.
पढ़ें: माउंटआबू में लौटी सर्दी, सर्द हवाओं के बीच पारा पहुंचा माइनस वन
जहां राष्ट्रीय पर्व से 2 दिन पहले ही लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां लोग बड़ी संख्या में देश तिरंगा और दुपट्टा खरीद रहे हैं. इसके अलावा जगहों पर तिरंगा खरीद कर अपनी बाइक पर आगे लगा रहे हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह भीलवाड़ा शहर के पास सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित होगा. जहां जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मंगलवार को ध्वजारोहण करेंगे.
भीलवाड़ा: पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निकाला गया फ्लैग मार्च
कपड़ा नगरी में होने वाले नगर परिषद चुनाव और शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दुकान के बाहर हो रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और उन्हें हटाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह सहित सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.