भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिले की मांडल, करेड़ा व आसींद पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. इस बार विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते तमाम मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान संपन्न करवाए जा रहे हैं.
जहां तीनों पंचायत समिति क्षेत्र में 57 पंचायत समिति सदस्य व 9 जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ने भी करेड़ा, मांडल और आसींद क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के शभुगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंची.
जहां गत पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला. जहां व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे जोनल मजिस्ट्रेट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी के चलते कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान संपन्न करवाए जा रहे हैं. साथ ही उनहोंने कहा कि मतदान केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिडाइजर व मास्क पहने होने के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.