भीलवाड़ा. शहर में चालान काटने के मामले में छात्र संगठन एबीवीपी के नेताओं और पुलिस के बीच हुए विवाद में गिरफ्तार सभी आरोपी छात्र नेताओं को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. उन्हें कोर्ट में पेश करने के दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में छात्रों का जमावड़ा रहा. इस बीच छात्र नेता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर की तबीयत बिगड़ गई.
तबीयत बिगड़ने से गुर्जर अचानक नीचे गिर पड़े. छात्र नेता गुर्जर की हालत को देखकर पुलिसकर्मी भी एकबारगी सकते में आ गए. बाद में आनन-फानन में पुलिस ने गुर्जर को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद से ही सभी 7 छात्र नेता भूख हड़ताल कर रहे थे.
उधर, पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी छात्र नेताओं को एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने छात्रसंघ अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह की जमानत अर्जी अस्वीकार कर दी. जबकि एबीवीपी नगर मंत्री ओम प्रकाश गुर्जर सहित 5 छात्र नेताओं को जमानत पर रिहा कर दिया. वहीं इस बारे में जब पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.