भीलवाड़ा. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश से वर्चुअल संवाद (PM Modi virtual dialogue) किया. जहां वर्चुअल संवाद में भीलवाड़ा जिले के लाभार्थी नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में पहुंचे और प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना. वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं, ऐसे में 130 करोड़ देशवासियों की कृपा से ही मुझे सेवा करने का मौका मिला है. हिमाचल प्रदेश जो मेरी कर्मभूमि रही है, वहीं से देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि की किस्त भेजी जा रही है.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से देशवासियों को संबोधित किया. जहां केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया. भीलवाड़ा के नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में केंद्र सरकार की योजनाओं से 150 महिला पुरुष लाभार्थीयो ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना. सखथ ही जिला स्तर पर लाभार्थियों से आपस में प्रशासन ने चर्चा की.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शपथ भी दिलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को 8 वर्ष पूरे हो गए हैं. 8 वर्ष पूरे होने पर कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं हिमाचल प्रदेश में आया हूं मेरे जीवन में हिमाचल का स्थान इतना बड़ा है कि मैं सोचता हूं कि हर खुशी के पल हिमाचल में आकर बिताने का मौका मिले. मेरे जीवन में हिमाचल प्रदेश की धरती मेरी कर्म भूमि रही है. 8 वर्ष के निमित्त कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, मेरी कर्म भूमि से ही देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की है'. पीएम मोदी ने संवाद के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती से ही मुझे देशवासियों से वर्चुअल संवाद करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने का अवसर इसी जनता ने दिया है आज जो मैं कुछ कर पा रहा हूं या सोचता हूं वह 130 करोड़ देशवासियों की कृपा से ही संभव हो रहा है.
वहीं प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में उद्बोधन सुनने आई भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र की सोनू रंगरेज ने ईटीवी भारत से कहा कि 'मैं गंगापुर क्षेत्र के पोटला गांव से आई हूं'. भारत सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिए कभी धर्म व जाति नहीं देखती है, तमाम योजनाओं का लाभ हर तबके को दिया जाता है. मेरे भी 2014 तक कोई सुविधा नहीं थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब मेरे पीएम आवास योजना स्वीकृत हुई. आज मुझे पक्का घर मिल गया है. घर में गैस कनेक्शन, शौचालय और तमाम व्यवस्थाएं हो गई है.
पढ़े:PM Kisan Samman Nidhi : कल शिमला से 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री योजना से लाभार्थी: कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री की ओर से 16 तरह की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया. राज्य सरकार के निर्देश से 150 लाभार्थी जिला स्तर पर आए. इन लाभार्थियों से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने भी संवाद किया है और इनसे जानकारी ली की योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. जहां भी दिक्कत है तो उसका समाधान किया जाएगा. साथ ही आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस होने के कारण सभी लाभार्थियों, प्रशासनिक अधिकारियों को शपथ दिलाई. भीलवाड़ा जिले में केंद्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का हर गरीब को लाभ मिले इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी.