ETV Bharat / state

Union Minister in Bhilwara : मेघवाल बोले- पीएम यहां मंथन करेंगे तो आसपास भी अमृता बरसेगा - ETV Bharat Rajasthan News

भीलवाड़ा में प्रस्तावित पीएम मोदी के दौरे (PM Modi Proposed Bhilwara Visit) को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मालासेरी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगर पीएम भीलवाड़ा आते हैं तो यहां भी पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में विकास होगा.

PM Modi Proposed Bhilwara Visit
PM Modi Proposed Bhilwara Visit
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल.

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को श्री देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव के अवसर पर भीलवाड़ा आ सकते हैं. प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी पहुंचे. यहां भगवान के दर्शन के बाद मंदिर विकास समिति के सदस्यों, पुजारी और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा अभी प्रस्तावित है. दौरा फाइनल होने के बाद पूरा कार्यक्रम बताया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी यहां भगवान श्री देवनारायण के दर्शन के बाद धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे. इस क्षेत्र के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. 1111 वर्ष पूर्व भगवान देवनारायण का मालासेरी डूंगरी पर कमल के पुष्प पर अवतार हुआ था. वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मंथन करेंगे तो इस क्षेत्र के साथ ही आसपास में भी अमृत बरसेगा. यहां पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में विकास होगा.

पढ़ें. श्री देवनारायण भगवान की जयंती पर 28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि मालासेरी के विकास के लिए अच्छा प्लान बनेगा. संस्कृति मंत्रालय की ओर से मालासेरी के विकास के लिए चर्चा की जाएगी. यहां पूरे इतिहास को डॉक्यूमेंट करेंगे. भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली विषय पर जिन छात्र-छात्राओं ने पीएचडी की है, उनको भी हम स्कॉलरशिप दे सकेंगे. भगवान श्री देवनारायण के भजन गाने वालों को भी सांस्कृतिक मंत्रालय से जोड़ेंगे. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों को किसी से डरने की जरूरत नहीं वाले बयान पर किए सवाल को मेघवाल टालते नजर आए.

भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के मालासेरी गांव के पास भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली है. इस बार 28 जनवरी को माघ माह की सप्तमी तिथि को भगवान देवनारायण का 1111 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर मालासेरी मंदिर विकास समिति की ओर से कई आयोजन करवाए जाएंगे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल.

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को श्री देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव के अवसर पर भीलवाड़ा आ सकते हैं. प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी पहुंचे. यहां भगवान के दर्शन के बाद मंदिर विकास समिति के सदस्यों, पुजारी और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा अभी प्रस्तावित है. दौरा फाइनल होने के बाद पूरा कार्यक्रम बताया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी यहां भगवान श्री देवनारायण के दर्शन के बाद धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे. इस क्षेत्र के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. 1111 वर्ष पूर्व भगवान देवनारायण का मालासेरी डूंगरी पर कमल के पुष्प पर अवतार हुआ था. वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मंथन करेंगे तो इस क्षेत्र के साथ ही आसपास में भी अमृत बरसेगा. यहां पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में विकास होगा.

पढ़ें. श्री देवनारायण भगवान की जयंती पर 28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि मालासेरी के विकास के लिए अच्छा प्लान बनेगा. संस्कृति मंत्रालय की ओर से मालासेरी के विकास के लिए चर्चा की जाएगी. यहां पूरे इतिहास को डॉक्यूमेंट करेंगे. भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली विषय पर जिन छात्र-छात्राओं ने पीएचडी की है, उनको भी हम स्कॉलरशिप दे सकेंगे. भगवान श्री देवनारायण के भजन गाने वालों को भी सांस्कृतिक मंत्रालय से जोड़ेंगे. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों को किसी से डरने की जरूरत नहीं वाले बयान पर किए सवाल को मेघवाल टालते नजर आए.

भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के मालासेरी गांव के पास भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली है. इस बार 28 जनवरी को माघ माह की सप्तमी तिथि को भगवान देवनारायण का 1111 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर मालासेरी मंदिर विकास समिति की ओर से कई आयोजन करवाए जाएंगे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.