भीलवाड़ा. जिले में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग (Bhilwara Road Accident) घायल हुए हैं. हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और खलासी नशे में धुत थे. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने कहा कि रुई की गांठों से भरा ट्रक हमीरगढ़ की तरफ से शहर की ओर जा रहा था. अजमेर चौराहा पुलिया के पास बेकाबू ट्रक बाइक सहित कई वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए आगे जाकर पलट गया. हादसे में बाइक सवार बिजोलिया निवासी शुभम सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नशे में धुत खलासी और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, उन्हें भी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
पढ़ें. Dholpur Road Accident : सकतपुर मोड़ पर ट्रक में जा घुसा टेंपो, चालक की मौत...4 घायल