भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जिले की 4 पंचायत समितियों की 134 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई. इस बार चुनाव मैदान में युवा बड़े उत्साह के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.
जिले में 17 जनवरी को पहले चरण के लिए बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच पद के चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण में 22 जनवरी को जिले की जहाजपुर, मांडलगढ़, सहाड़ा और करेड़ा पंचायत समितियों में 22 जनवरी को मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण को लेकर जिले की शाहपुरा, कोटडी, सुवाणा और बनेड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन दाखिल हुए.
पढ़ें. भोपालगढ़ः 2 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, घर-घर जाकर बच्चों को पिला रहे 'दो बूंद जिंदगी की'
चार पंचायत समिति के 134 सरपंच पद और 1490 वार्ड पंच पद के लिए हो रहे इस चुनाव में 2 लाख 39 हजार 552 पुरुष मतदाता और 2 लाख 33 हजार 924 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में बैठक हुई. जिसमें जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर समस्त निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए.