ETV Bharat / state

मनरेगा महिला श्रमिक ने सरपंच पति सहित 2 पर गैंगरेप का लगाया आरोप, मामला दर्ज - Rajasthan Hindi news

labour gangraped in Shahpura, शाहपुरा जिले में एक मनरेगा महिला श्रमिक ने सरपंच के पति और उसके दोस्त पर अपहरण कर बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हनुमान नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

labour gangraped in Shahpura
labour gangraped in Shahpura
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 3:43 PM IST

शाहपुरा. शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में एक मनरेगा महिला श्रमिक ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरकारी भवन में ही सरपंच के पति और उसके दोस्त ने अपहरण कर उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने एफआईआर में आरोपियों पर उसके साथ पूर्व में भी कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धमकी देकर करते थे दुष्कर्म : हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक मनरेगा श्रमिक ने सरपंच पति और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने मनरेगा के मस्टर रोल (कामगारों की हाजिरी का एक विशेष रिकॉर्ड) से उसका नाम काटने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पति को जब इस बात का पता चला तो उसने उसे पीहर छोड़ दिया था.

पढ़ें. गैंगरेप कर नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, परिवार ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग

3 दिन तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप : पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यहां से 9 दिसंबर को आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसे 3 दिन तक ग्राम पंचायत भवन में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. गैंगरेप के मामले में सरपंच के पति और उसके साथी के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवा कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

शाहपुरा. शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में एक मनरेगा महिला श्रमिक ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरकारी भवन में ही सरपंच के पति और उसके दोस्त ने अपहरण कर उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने एफआईआर में आरोपियों पर उसके साथ पूर्व में भी कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धमकी देकर करते थे दुष्कर्म : हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक मनरेगा श्रमिक ने सरपंच पति और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने मनरेगा के मस्टर रोल (कामगारों की हाजिरी का एक विशेष रिकॉर्ड) से उसका नाम काटने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पति को जब इस बात का पता चला तो उसने उसे पीहर छोड़ दिया था.

पढ़ें. गैंगरेप कर नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, परिवार ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग

3 दिन तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप : पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यहां से 9 दिसंबर को आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसे 3 दिन तक ग्राम पंचायत भवन में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. गैंगरेप के मामले में सरपंच के पति और उसके साथी के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवा कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.