भीलवाड़ा. जिला प्रमुख मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में जमकर हंगामा देखने को मिला. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने काग्रेस से विजयी जिला परिषद सदस्यों को बाहर खड़ा रखने को लेकर हंगामा किया. वहीं भाजपा की ओर से बरजी देवी भील को दावेदार बनाने के कारण दूसरे वार्ड मैम्बर सदस्य भाजपा की सुनीता भील के पति ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने कमान संभालते हुए हंगामें को शान्त करवाया.
भीलवाड़ा जिला परिषद के 37 जिला परिषद सदस्य में से भाजपा के पास 24 और कांग्रेस के पास 13 सदस्य हैं. जहां दोनों प्रमुख पार्टियों के विजय सदस्यों को कड़ी सुरक्षा के बीच भीलवाड़ा जिला परिषद परिसर में मतदान को लेकर आए इस दौरान भाजपा के सदस्य की बस को अंदर प्रवेश दिया जबकि कांग्रेस के विजय जिला परिषद सदस्य की बस को अंदर प्रवेश नहीं देने के कारण कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने नाराजगी जाहिर की और शर्मा ने यहां तक कि कहा कि क्या भाजपा का राज आ गया कि इनकी बस को तो अंदर प्रवेश दिया जबकी हमारे विजय जिला परिषद सदस्य को बाहर ही रोक लिया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: चोरों ने 7 मकानों पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद
भीलवाड़ा जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा की बरजी देवी भील को 24 मत मिले हैं. वहीं, कांग्रेस की मीनाक्षी मीणा को 13 मत मिले जहां भाजपा की बरजी देवी भील विजय होकर भीलवाड़ा की जिला प्रमुख बनी. मतदान के दौरान एक जिला परिषद से निर्वाचित सदस्य पीपीई किट पहनकर मतदान करने पहुंचा.