बांसवाड़ा. जिले के तेज पुर गांव में एक विवाहित महिला ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे (Married woman suicide in Banswara) दी. विवाहिता की शादी को महज 10 माह हुए हैं. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी.
फिलहाल मृतका एलिना उर्फ दृष्टि पत्नी चिराग जैन की डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इसके साथ ही परिजनों से रिपोर्ट भी पुलिस ने ले ली है. मृतका के मां-बाप और ससुराल वाले दोनों साथ में हैं. शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा. आगरा निवासी संजय जैन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दृष्टि उर्फ एलिना की शादी बांसवाड़ा जिले के तेज पुर गांव में चिराग जैन के साथ करीब 10 माह पूर्व कराई थी. वह उत्तर प्रदेश आगरा से अपनी बेटी दृष्टि से मिलने गुरुवार को ही बांसवाड़ा पहुंचे हैं.
पढ़ें: 'अपनी इच्छा से मर रही हूं', लिखकर विवाहिता ने रेल के आगे कूद की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खुश थी और किसी भी प्रकार की उसे कोई समस्या नहीं थी. शुक्रवार दोपहर में वह अपने पिता से वह नहाने जाने की बात कहकर गई थी. कुछ देर बाद अचानक से बाथरूम में कुछ गिरने की आवाज आई. तब परिजन दौड़कर पहुंचे. बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि रस्सी टूट गई और वह जमीन पर पड़ी है. ऐसे में तत्काल उसे उठाकर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या
ससुराल में कोई कमी नहीं रानी की तरह रखते थे: रोते बिलखते मां-बाप ने बताया कि दृष्टि को ससुराल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं थी. ससुराल वाले उसे रानी की तरह रखते थे. पूरा परिवार इस बात से सदमे में है कि आखिर उसने सुसाइड क्यों किया. वहीं मृतका के ससुर चंद्रकांत जैन भी इस बात से हैरान हैं कि घर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. फिर भी बहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
पढ़ें: रेल के आगे कूद कर जान देने वाली युवती की शिनाख्त, दुष्कर्म से आहत होकर उठाया कदम
मामले की जांच एसडीएम करेंगे: सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट मिल चुकी है. शादी को अभी महज 10 माह हुए हैं, इसलिए इस मामले की जांच बांसवाड़ा एसडीएम करेंगे. उनको भी सूचना दी गई है और कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा.