भीलवाड़ा. राजस्थान के दो युवकों के साथ मारपीट कर (Masked Man Attacked Two in Bhilwara) बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले विभिन्न पोस्ट की प्रतिक्रिया में योजनाबद्ध ढंग से हमला किया था. पुलिस ने हमलावर कन्हैया पूरी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष नामजद हमलावर विनय प्रताप, लोकेश सिंह, राहुल माली, सत्तू माली सहित 8 लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. एक दुबले-पतले व्यक्ति की पहचान होना अभी बाकी है.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सांगानेर निवासी दो युवक बुधवार रात दस बजे सांगानेर में करबला के पास बैठे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे नकाबपोश (Police Big Action in Bhilwara Case) लोगों ने इन दोनों से मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गये. वहीं, बाइक को भी आग लगा दी. हालांकि, तुरंत ही आग पर काबू पा लेने से बाइक पूरी तरह जलने से बच गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उधर, इस घटना को लेकर पीड़ित के भाई ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी.
इसमें हमलावरों के 4 बाइक से आने, तलवार, सरिये व स्टिक से हमला कर नारेबाजी करने का आरोप लगाया है. इसमें मारपीट करने वालों की संख्या भी दस से बारह बताई है. रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावरों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरों को ढंक रखा था. परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने माहौल खराब करने और जान से मारने की नियत से यह हमला किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस मामले की बारिकी से जांच की गई. एसपी सिद्धू ने यह भी कहा कि प्रारंभिक तौर पर हमले का कारण सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
सुभाष नगर थाना पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153 (क)307, 427 और 435 में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आठ अन्य आरोपियों को नामजद किया है. जबकि एक आरोपी नामजद होना बाकी है.