भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए चुनाव को लेकर आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जहां पूर्व में लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन आरक्षण प्रभावित होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज दोबारा लॉटरी निकाली गई.
बता दें कि सुवाणा पंचायत समिति में कुल 38 ग्राम पंचायत शामिल है. जहां लॉटरी में पुरुषों और महिलाओं के लिए 19-19 पद आरक्षित किए गए हैं. वहीं 38 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए 3 और महिला के लिए 4 सीटें आरक्षित हुई.
पढ़ें: भीलवाड़ाः बिजली की बढ़ी दरों को लेकर उद्योगपतियों का हल्ला बोल, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति, पुरुष और महिलाओं के लिए 1-1 पद आरक्षित हैं. साथ ही अन्य पिछड़े वर्ग के लिए पुरुष के 4 और महिला के लिए 3 पद आरक्षित हैं और सामान्य वर्ग के लिए पुरुष और महिला पद की 11-11 सीटें आरक्षित की गई हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आरक्षण की लॉटरी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग इन ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए कब चुनाव करवाती है.