ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: प्रयोगशाला संविदा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन - etvbharat hindi news

भीलवाड़ा में गुरुवार को प्रयोगशाला सहायक संघ के बैनर तले संविदाकर्मियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
जिले में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:39 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में जिला कलेक्टर कार्यालय पर गुरुवार को प्रयोगशाला सहायक संघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने सीधी भर्ती 2018 की स्थाई सूची जारी करने और सरकारी चिकित्सक की तरह बीमा करवाने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में संविदा कर्मियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जिले में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

संघ की सदस्य प्रीति शक्तावत ने कहा कि कोविड-19 के समय में हम सब एक साथ मिलकर अपना कार्य पूरे कर्तव्य के साथ कर रहे हैं. फिर भी सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उसने कहा कि जान जोखिम में डालकर कोरोना सैंपल ले रहे हैं लेकि हमारा भी सरकारी कर्मचारी की तरह बीमा नहीं करवाया गया है.

इसके साथ ही 2018 में प्रयोगशाला सहायक की सीधी भर्ती निकाली गई थी, जिसकी स्थाई सूची जल्द से जल्द जारी की जाए. साथ ही प्रीति शक्तावत का कहना है कि यदि सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में प्रयोगशाला सहायक संविदा कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण पर बोले बैंसला, कहा- निगरानी पत्र नहीं अब नियुक्ति पत्र जारी करे सरकार

भीलवाड़ा में कोरोना जन जागरण अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक..

जिले में 2 अक्टूबर को होने वाले कोविड-19 जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की नगर परिषद स्थित सभागार में बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी को इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी की पालना करवाने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा. जिले में जिला कलेक्टर कार्यालय पर गुरुवार को प्रयोगशाला सहायक संघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने सीधी भर्ती 2018 की स्थाई सूची जारी करने और सरकारी चिकित्सक की तरह बीमा करवाने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में संविदा कर्मियों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जिले में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

संघ की सदस्य प्रीति शक्तावत ने कहा कि कोविड-19 के समय में हम सब एक साथ मिलकर अपना कार्य पूरे कर्तव्य के साथ कर रहे हैं. फिर भी सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उसने कहा कि जान जोखिम में डालकर कोरोना सैंपल ले रहे हैं लेकि हमारा भी सरकारी कर्मचारी की तरह बीमा नहीं करवाया गया है.

इसके साथ ही 2018 में प्रयोगशाला सहायक की सीधी भर्ती निकाली गई थी, जिसकी स्थाई सूची जल्द से जल्द जारी की जाए. साथ ही प्रीति शक्तावत का कहना है कि यदि सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में प्रयोगशाला सहायक संविदा कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण पर बोले बैंसला, कहा- निगरानी पत्र नहीं अब नियुक्ति पत्र जारी करे सरकार

भीलवाड़ा में कोरोना जन जागरण अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक..

जिले में 2 अक्टूबर को होने वाले कोविड-19 जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की नगर परिषद स्थित सभागार में बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी को इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी की पालना करवाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.