ETV Bharat / state

राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश पिछले 2 वर्षों में हुआ है: कालू लाल गुर्जर - Rajasthan news

प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता कालूलाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश किसी इतिहास में हुआ तो इस 2 साल में हुआ है. साथ ही प्रदेश में अपराध ग्राफ बढ़ा है, जो हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है. वहीं जिले के सहाड़ा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा विजय होगी और मैंने भी वहां से दावेदारी जताई है. अगर पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाती है तो मैं उस पर खरा उतरूंगा.

Gehlot government, Kalulal Gurjar
कालू लाल गुर्जर का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:22 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सरकार के मंत्री और विधायक क्षेत्र में जाकर उपलब्धियां गिना रहे हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश इतिहास में हुआ तो इन 2 साल में हुआ है. गुर्जर ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के राजनेता कह रहे हैं कि 2 साल में बहुत अच्छा काम किया है बल्कि धरातल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है. यहां तक कि कोरोना काल में सरकार बिल्कुल फेल रही है.

कालू लाल गुर्जर का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला

कालू लाल गुर्जर ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि विकास नाम की चीज खत्म हो गई हैं. 2 साल में कोई मुझे बता दें कि भीलवाड़ा जिले में कहीं पर भी 10 से 20 लाख रुपए का काम पूरा हुआ है तो उनको मैं चैलेंज करता हूं कि मुझे बताए क्योंकि विकास हुआ ही नहीं तो कोई मुझे बता भी नहीं सकते हैं. वहीं प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो 2 साल में सबसे ज्यादा खराब रहे. सबसे ज्यादा क्राइम रेट देश में राजस्थान की है. जहां महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल के बीच 'मॉडल' बन रहा चर्चा में...जानिये 2020 को लेकर क्या कहते हैं भीलवाड़ा के लोग

गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री होते हुए भी काबू नहीं कर पाए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ दिल्ली दरबार में चक्कर लगाते रहे हैं. यहां तक कि सरकार को बचाने के लिए 40 दिन तक विधायकों और मंत्रियों को होटल में रखा है.

भीलवाड़ा जिले में पांच भाजपा के विधायक होते हुए भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई. इस पर भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे जिले में 7 में से 5 विधायक हैं लेकिन विधायक को फंड सरकार द्वारा दिया जाता है. विधायक का फंड कोरोना में खर्च कर दिया है. इसलिए हम विकास नहीं करा पाए हैं.

भाजपा उपचुनाव को लेकर तैयार

जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर भाजपा की क्या रणनीति है. इस पर भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं, भाजपा पूरी तैयार है. जिले में हाल ही में आयोजित हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य में हमारे उम्मीदवार ज्यादा विजयी हुए हैं. जिससे लग रहा है कि लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति नहीं होकर भाजपा के प्रति है.

उपचुनाव में दावेदारी पर भाजपा के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने भी सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पार्टी से निवेदन किया है. अगर पार्टी मुझे जिम्मेदारी देती है तो अच्छा अगर टिकिट नहीं भी देती है और कोई अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो हम सब मिलकर उनको विजय दिलाएंगे .

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सरकार के मंत्री और विधायक क्षेत्र में जाकर उपलब्धियां गिना रहे हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश इतिहास में हुआ तो इन 2 साल में हुआ है. गुर्जर ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के राजनेता कह रहे हैं कि 2 साल में बहुत अच्छा काम किया है बल्कि धरातल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है. यहां तक कि कोरोना काल में सरकार बिल्कुल फेल रही है.

कालू लाल गुर्जर का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला

कालू लाल गुर्जर ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि विकास नाम की चीज खत्म हो गई हैं. 2 साल में कोई मुझे बता दें कि भीलवाड़ा जिले में कहीं पर भी 10 से 20 लाख रुपए का काम पूरा हुआ है तो उनको मैं चैलेंज करता हूं कि मुझे बताए क्योंकि विकास हुआ ही नहीं तो कोई मुझे बता भी नहीं सकते हैं. वहीं प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो 2 साल में सबसे ज्यादा खराब रहे. सबसे ज्यादा क्राइम रेट देश में राजस्थान की है. जहां महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल के बीच 'मॉडल' बन रहा चर्चा में...जानिये 2020 को लेकर क्या कहते हैं भीलवाड़ा के लोग

गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री होते हुए भी काबू नहीं कर पाए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ दिल्ली दरबार में चक्कर लगाते रहे हैं. यहां तक कि सरकार को बचाने के लिए 40 दिन तक विधायकों और मंत्रियों को होटल में रखा है.

भीलवाड़ा जिले में पांच भाजपा के विधायक होते हुए भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई. इस पर भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे जिले में 7 में से 5 विधायक हैं लेकिन विधायक को फंड सरकार द्वारा दिया जाता है. विधायक का फंड कोरोना में खर्च कर दिया है. इसलिए हम विकास नहीं करा पाए हैं.

भाजपा उपचुनाव को लेकर तैयार

जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर भाजपा की क्या रणनीति है. इस पर भाजपा की पूर्व मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं, भाजपा पूरी तैयार है. जिले में हाल ही में आयोजित हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य में हमारे उम्मीदवार ज्यादा विजयी हुए हैं. जिससे लग रहा है कि लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति नहीं होकर भाजपा के प्रति है.

उपचुनाव में दावेदारी पर भाजपा के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने भी सहाड़ा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पार्टी से निवेदन किया है. अगर पार्टी मुझे जिम्मेदारी देती है तो अच्छा अगर टिकिट नहीं भी देती है और कोई अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो हम सब मिलकर उनको विजय दिलाएंगे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.