भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते इस वक्त गुर्जर समाज में मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों पर विराम लग गया है. जिसे स्थाई रूप से बंद करने के लिए राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने समाज के सभी लोगों से अपील की है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कालूलाल गुर्जर ने कहा कि लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है. इस दौरान सरकार ने कुछ चीजों में छूट दी है. लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना करें. वहीं, गुर्जर समाज में सामाजिक कुरीतियों के सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के अंदर गुर्जर समाज के जितने लोग रहते हैं उनमें सर्वाधिक संख्या भीलवाड़ा जिले में है.
पढ़ें- स्पेशल: श्रमिकों की 'घर वापसी' के लिए करीब 17 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें राज्यवार स्थिति
गुर्जर समाज में सामाजिक कुरीतियां भी हैं, जिसमें हमारे समाज में मृत्यु पर मृत्युभोज का आयोजन करते हैं. जिसमें लाखों रुपए खर्च करते हैं. अभी कोरोना आने से यह सारे काम बंद हो गए हैं. अब मैं विशेष तौर पर समाज के सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इसे स्थाई रूप से बंद करें. मृत्यु भोज का आयोजन बिल्कुल ना करें और इसमें खर्च होने वाले रुपयों को अपने समाज की लड़कियों और बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें. उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज में खर्च होने वाले पैसे को लड़के-लड़कियों की टेक्निकल एजुकेशन में खर्च करें.
इसके अलावा कालूलाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले के कुछ श्रमिक अन्य प्रदेशों से वापस आए हैं. लेकिन बाकी मजदूरों के लिए कोई भी ठोस प्रबंधन नहीं किया गया है.