भीलवाड़ा. जन औषधि दिवस शनिवार को जिले में मनाया गया. साथ ही महात्मा गांधी चिकित्सालय रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. वहीं इस दौरान जन औषधि पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी आम नागरिकों को दी गई.
कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेडिया, नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली मौजूद रहे. वहीं जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मेडिकल हेल्थ के क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खुलकर बातचीत की.
पढ़ेंः विधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पूरे भारतवर्ष में खोले गए जन औषधि केंद्र आम आदमी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध करा रहे हैं. इससे लोगों को सस्ती दवाइयां तो मिल रही है, साथ ही महंगी दवाइयों पर खर्च होने वाला रुपया भी बच पाएंगे. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देशभर में 6200 दुकान पर 700 जिले में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है. इससे आम आदमी को काफी हद लाभ मिल पाएगा.
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम यह योजना जिले के हर गांव, क्षेत्र, ब्लॉक में पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे. जिससे इस योजना का लाभ शहर के साथ हर गांववासी भी अच्छे से ले सके. वहीं दूसरी ओर जन औषधि से लाभान्वित युवक गौरी शंकर सैनी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से मेरी मां के सिर में खून के धब्बे बने हुए थे. जिसके कारण मेरी मां को काफी समस्याएं होती थी, उनके इलाज के लिए प्रतिमाह मुझे 6 से 7 हजार का खर्च आता था. परंतु अब प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना से हमें अच्छी और सस्ती दवाइयां मिल पा रही है. इसलिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना से हमें काफी फायदा हुआ है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस अपडेट : राजस्थान में अबतक 282 सैंपल हुए टेस्ट, 280 आए नेगेटिव
वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी, गुजरात से मिजोरम तक प्रधान मंत्री जन औषधि परियोजना से जुड़े करोड़ों लाभार्थियों और दवा केंद्रों के संचालकों से दूरदर्शन से सीधी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने इन दवाइयों को जनउपयोगी बताया. साथ ही कहा कि यह लोगों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाई के मुकाबले ज्यादा फायदा दे रही है. दूसरे जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोगी सेवा सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है और सौभाग्य से उनको यह लाभ मिल रहा है.