ETV Bharat / state

IOC Pipeline से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार - तेल चुराने वाले गिरफ्तार

भीलवाड़ा की आसींद पुलिस ने आइओसी पाइपलाइन से तेल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस संबंध में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर तेल चोरी के औजार भी बरामद किए हैं.

Interstate gang of oil theft busted by police, 5 accused arrested
IOC Pipeline से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:19 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की आसींद थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आइओसी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त वाहन, 5 प्लास्टिक के ड्रम व तेल चोरी के औजार बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आसींद पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली आइओसी पाइपलाइन से तेल चोरी की इंडियन ऑयल के सुधांशु शर्मा ने आसींद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में सुधांशु ने कहा कि भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली भूमिगत तेल पाइपलाइन में तेल (आयल) का प्रेशर कम हो रहा है. इस पर मुकदमा दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: पाली में आईओसी पाइपलाइन से तेल की चोरी, एटीएस और एसओजी आरोपियों से कर रही है पूछताछ

पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 10 से 12 जगह तेल चोरी की वारदात कबूल की है. इन गिरफ्तार 5 आरोपियों से 5 ड्रम और तेल चोरी के औजार भी बरामद किए हैं. तेल चुराने वाले गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार, किशन, भज्जाराम, शैतान सिंह व हरलाल शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बेहद शातिराना तरीके से वारदाता को अंजाम देते थे. जंगल में जहां से भूमिगत पाइपलाइन निकलती थी, वहां रात्रि के दौरान जमीन की खुदाई कर वारदात को अंजाम देते थे.

भीलवाड़ा. जिले की आसींद थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आइओसी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त वाहन, 5 प्लास्टिक के ड्रम व तेल चोरी के औजार बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आसींद पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली आइओसी पाइपलाइन से तेल चोरी की इंडियन ऑयल के सुधांशु शर्मा ने आसींद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में सुधांशु ने कहा कि भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली भूमिगत तेल पाइपलाइन में तेल (आयल) का प्रेशर कम हो रहा है. इस पर मुकदमा दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: पाली में आईओसी पाइपलाइन से तेल की चोरी, एटीएस और एसओजी आरोपियों से कर रही है पूछताछ

पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 10 से 12 जगह तेल चोरी की वारदात कबूल की है. इन गिरफ्तार 5 आरोपियों से 5 ड्रम और तेल चोरी के औजार भी बरामद किए हैं. तेल चुराने वाले गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार, किशन, भज्जाराम, शैतान सिंह व हरलाल शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बेहद शातिराना तरीके से वारदाता को अंजाम देते थे. जंगल में जहां से भूमिगत पाइपलाइन निकलती थी, वहां रात्रि के दौरान जमीन की खुदाई कर वारदात को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.