भीलवाड़ा. शहर के निजी हॉस्पिटल में किशोरी की मौत के बाद उपजे विवाद में परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की थी. जिसके विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रिछपाल सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सदर रामेश्वर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने चिकित्सकों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो यह हड़ताल जारी रहेगी और आने वाले समय में मेडिकल स्टोर और लैब को भी बंद किया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने कहा कि शनिवार को निजी हॉस्पिटल में झगड़े की सूचना पर हमारे साथी वहां पर गए थे. लेकिन लोगों ने उन पर ही हमला कर दिया जिसके चलते एक डॉक्टर का हाथ टूट गया था.
यह भी पढ़े: 12 RAS अफसरों का प्रमोशन...जानें किसे क्या मिला
जिसके कारण आज चिकित्सक डर के माहौल में है. इसको लेकर हमने बैठक करके निर्णय लिया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सभी निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. वहीं शर्मा ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर आज हमने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रिछपाल सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सदर रामेश्वर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
अगर प्रशासन हमारी नहीं सुनता है तो जल्द मेडिकल स्टोर लैब और हॉस्पिटल बंद रखे जाएंगे वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रिछपाल सिंह ने कहा कि शनिवार को हुई घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज ज्ञापन सौंपा है जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.