ETV Bharat / state

गोभक्तों ने भीलवाड़ा में निकाली शव यात्रा, कलेक्टर आवास के बाहर प्रदर्शन...भूख हड़ताल की चेतावनी

राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार को गोवंश की मौत के बाद (Cows Death in Bhilwara) गोभक्तों ने शव यात्रा निकाली. इस दौरान गोभक्तों ने कलेक्टर आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल की चेतावनी दी.

Lumpy Skin Disease in Rajasthan
गोभक्तों ने भीलवाड़ा में निकाली शव यात्रा
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:39 PM IST

भीलवाड़ा. गोवंश की मौत के बाद गोभक्तों ने रविवार को शहर के मुख्य मार्गों से गोवंश की शव यात्रा निकाली. जिसके बाद आक्रोशित गोभक्तों ने (Ruckus Over Cow Death in Rajasthan) जिला कलेक्ट्रेट आशीष मोदी के आवास पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, कोतवाल मुकेश वर्मा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और गोभक्तों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.

प्रदर्शन के बाद गोभक्तों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पशु चिकित्सालय में कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई मांग की. गोभक्तों ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो हम भूख हड़ताल कर और जल का त्याग करेंगे. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में जांच की जाएगी. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देबू गुर्जर ने कहा कि हम गोभक्त कल देर रात सड़क हादसे के बाद हम एक गोवंश को पशु चिकित्सालय में लेकर गए. जहां हमने देखा कि वहां पर कोई भी चिकित्साकर्मी नहीं था, सिवाय कर्मचारी के जितने भी शराब पी रखी थी. जिसने हमसे बदसलूकी भी की और जिसके बाद गाय की समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. आज प्रदेश में लंपी का कहर चल रहा है.

पढ़ें : भीलवाड़ा में गाय को चारा डालने का मामला : नगर परिषद आयुक्त के नोटिस पर गौ भक्तों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध-प्रदर्शन

ऐसे में पशु चिकित्सा कर्मचारी ऐसे लापरवाही करेंगे तो गोवंश कहां बचेगा. इसलिए हमने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए (Negligence in Bhilwara Veterinary Hospital) कलेक्ट्रेट तक गाय की शव यात्रा निकाली और प्रशासन को चेताया है. काइन हाउस और पशु चिकित्सालय में भी कई लापरवाही सामने आ रही है. यदि चिकित्साकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम भूख हड़ताल करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि गोभक्तों ने पशु चिकित्सालय में कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. इस पर जांच की जाएगी. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गोभक्तों की अन्य मांगों को लेकर हमने पशु पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि वाजिब मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए.

भीलवाड़ा. गोवंश की मौत के बाद गोभक्तों ने रविवार को शहर के मुख्य मार्गों से गोवंश की शव यात्रा निकाली. जिसके बाद आक्रोशित गोभक्तों ने (Ruckus Over Cow Death in Rajasthan) जिला कलेक्ट्रेट आशीष मोदी के आवास पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, कोतवाल मुकेश वर्मा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और गोभक्तों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.

प्रदर्शन के बाद गोभक्तों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पशु चिकित्सालय में कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई मांग की. गोभक्तों ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो हम भूख हड़ताल कर और जल का त्याग करेंगे. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में जांच की जाएगी. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देबू गुर्जर ने कहा कि हम गोभक्त कल देर रात सड़क हादसे के बाद हम एक गोवंश को पशु चिकित्सालय में लेकर गए. जहां हमने देखा कि वहां पर कोई भी चिकित्साकर्मी नहीं था, सिवाय कर्मचारी के जितने भी शराब पी रखी थी. जिसने हमसे बदसलूकी भी की और जिसके बाद गाय की समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. आज प्रदेश में लंपी का कहर चल रहा है.

पढ़ें : भीलवाड़ा में गाय को चारा डालने का मामला : नगर परिषद आयुक्त के नोटिस पर गौ भक्तों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध-प्रदर्शन

ऐसे में पशु चिकित्सा कर्मचारी ऐसे लापरवाही करेंगे तो गोवंश कहां बचेगा. इसलिए हमने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए (Negligence in Bhilwara Veterinary Hospital) कलेक्ट्रेट तक गाय की शव यात्रा निकाली और प्रशासन को चेताया है. काइन हाउस और पशु चिकित्सालय में भी कई लापरवाही सामने आ रही है. यदि चिकित्साकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम भूख हड़ताल करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि गोभक्तों ने पशु चिकित्सालय में कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. इस पर जांच की जाएगी. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गोभक्तों की अन्य मांगों को लेकर हमने पशु पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि वाजिब मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.