ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मंगलवार को दो चरणों में होगी मतगणना, प्रशासन ने की समस्त तैयारियां पूरी

भीलवाड़ा में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. वोटों की काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:40 PM IST

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020, Bhilwara news
भीलवाड़ा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.

भीलवाड़ा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिले के जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवन में होगी. इस बार मतगणना दो चरणों में आयोजित होगी. जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.

सुबह 9 बजे से होगी मतगणना

वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि पहले चरण में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी.

प्रभारी अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश

द्वितीय चरण में दोपहर 1 बजे से मतगणना समाप्ति तक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. कॉलेज भवन में 15 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. जिनमें 117 टेबल पर मतगणना होगी. इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित कक्ष भी निर्धारित किए गए हैं. साथ ही संबंधित प्रभारी अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

मतगणना केंद्र के अन्दर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सैनिटाइजर व मास्क पहने होने पर ही मतगणना कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं बाहर भी कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिए प्रत्याशियों के जो समर्थक होंगे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.

भीलवाड़ा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिले के जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवन में होगी. इस बार मतगणना दो चरणों में आयोजित होगी. जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.

सुबह 9 बजे से होगी मतगणना

वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि पहले चरण में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी.

प्रभारी अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश

द्वितीय चरण में दोपहर 1 बजे से मतगणना समाप्ति तक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. कॉलेज भवन में 15 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. जिनमें 117 टेबल पर मतगणना होगी. इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित कक्ष भी निर्धारित किए गए हैं. साथ ही संबंधित प्रभारी अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

मतगणना केंद्र के अन्दर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सैनिटाइजर व मास्क पहने होने पर ही मतगणना कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं बाहर भी कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिए प्रत्याशियों के जो समर्थक होंगे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.