ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा- कोरोना से जंग में सहयोग करें निजी अस्पताल

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:56 PM IST

कोरोना संक्रमण से जंग में सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों की भी मदद की बेहद जरूरत है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और कोरोना संक्रमण से लड़ने में सरकारी मशीनरी का सहयोग करने की अपील की.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
सीएम अशोक गहलोत ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से निजी चिकित्सालय के प्रमुख डॉक्टरों से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण में निजी अस्पताल के सहयोग के लिए अपील की.

राजस्थान में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग मुस्तैद है. जहां वर्तमान में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल ने भी अब हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.

जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिले के प्रमुख निजी अस्पताल के डॉक्टरों से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने भीलवाड़ा के हालात के बारे में जानकारी लेते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टरों से अपील की कि इस मुश्किल वक्त में सेवा भाव से जनता का सहयोग करे. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाया जा सके.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020: ड्यूटी के दौरान आदेशों की अवहेलना को लेकर वरिष्ठ अध्यापक निलंबित

बैठक के दौरान अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त वीना प्रधान और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से जिले में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी लेते हुए गाइडलाइन की शख्ती से पालना के निर्देश दिए. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान निजि चिकित्सालय के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि निश्चित रूप से निजी अस्पताल भी सेवा भाव के साथ कोरोना के लिए सरकार के साथ है.

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से निजी चिकित्सालय के प्रमुख डॉक्टरों से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण में निजी अस्पताल के सहयोग के लिए अपील की.

राजस्थान में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग मुस्तैद है. जहां वर्तमान में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल ने भी अब हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.

जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिले के प्रमुख निजी अस्पताल के डॉक्टरों से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने भीलवाड़ा के हालात के बारे में जानकारी लेते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टरों से अपील की कि इस मुश्किल वक्त में सेवा भाव से जनता का सहयोग करे. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाया जा सके.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020: ड्यूटी के दौरान आदेशों की अवहेलना को लेकर वरिष्ठ अध्यापक निलंबित

बैठक के दौरान अजमेर संभाग की संभागीय आयुक्त वीना प्रधान और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से जिले में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी लेते हुए गाइडलाइन की शख्ती से पालना के निर्देश दिए. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान निजि चिकित्सालय के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि निश्चित रूप से निजी अस्पताल भी सेवा भाव के साथ कोरोना के लिए सरकार के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.