भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर गुरूवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा पदाधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों ने सफाई करके पेड़ लगाए. उत्तर-पश्चिमी रेलवे अजमेर मंडल की ओर से चलाए गए 'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत' पखवाड़े के तहत सांसद सुभाष बहेड़िया के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता सफाई के लिए योगदान देने पहुंचे.
रेलवे प्रशासन 16 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' पखवाड़ा मना रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति में थी लेकिन बदलते परिवेश में हमें इस सभ्यता को भूलते चले गए और आज हर जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस गंदगी के चलते भारत में स्वच्छ भारत का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई करते हुए यहां पर 16 पौधे भी लगाए है. वहीं सांसद सुभाष बहेड़िया ने कार्यकर्ताओं और रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन जब सफाई के प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक देश स्वच्छ नहीं हो सकता है. इसके लिए हर संभव स्तर पर प्रयास किए जा रहे ताकि आमजन को अभियान से जोड़ा जा सके.