भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अंतिम दिन सर्व धर्म संगोष्ठी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भीलवाड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी पहुंचे हवाई पट्टी पर पहुंचे. हमीरगढ़ स्थित हवाई पट्टी पर अशोक गहलोत का सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी आयोजन समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी सहित, प्रभारी सचिव कुंजी लाल मीणा, पूर्व मंत्री मांडल विधायक रामलाल जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, महात्मा गांधी चिकित्सालय पीएमओ अरुण गोर्ड सहीत कई गणमान्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे उसके पश्चात वह जयपुर के लिए वापस प्रस्थान करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वधर्म संगोष्ठी में भाग लेने भीलवाड़ा पहुंचे. इसके बाद वह 2 घंटे तक राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उनके बाद 1 बजे वह जयपुर की ओर प्रस्थान करेंगे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही जारी है कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर
वहीं पुर के घरों में आई दरारों के मामले में मुआवजे को लेकर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी धरना दे रहे है. पुर के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. इन सब को मध्य नजर देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता सुरक्षा के बंदोबस्त किए हुए हैं. इसके लिए जिले भर से अतिरिक्त पुलिस अफसर बुलाए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में लगभग 1500 जवान तैनात किए हैं.