ETV Bharat / state

BJP Jan Aakrosh Yatra : सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में जोरदार प्रदर्शन... - Rajasthan Hindi News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन से पानी की बौछार करनी पड़ी.

Protest in Bhilwara
भीलवाड़ा में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:08 PM IST

भीलवाड़ा में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रामक रुख को देखते हुए पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी. बाद में प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा संगठन के आह्वान पर जनाक्रोश यात्रा के तहत जिला स्तरीय महाघेराव का आयोजन हुआ था.

इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शिरकत करने पहुंचे. सभा की शुरुआत में सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेमौसम बरसात हुई है, जिसके कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और उनकी फसल चौपट हो गई. लेकिन इस संवेदनहीन सरकार ने समय पर गिरदावरी नहीं करवाई, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में बेरोजगारी और महिला अत्याचार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जमीनी धरातल पर कार्य करना होगा.

पढ़ें : राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश, अब नहीं बचेगी गहलोत सरकार : सीपी जोशी

सभा की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दोनों नेताओं की मौजूदगी में जमकर प्रदर्शन किया. बाद में जिला कलेक्टर आशीष मोदी अपने चेंबर से निकलकर नीचे उतरे और ज्ञापन लिया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वरिष्ठ विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नहीं पहुंचे कार्यक्रम में : भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल मंगलवार को कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता आपस में कानाफूसी कर रहे थे कि विधायक मेघवाल का नाम भी नेता प्रतिपक्ष में था. नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को शंका है कि विधायक कहीं नाराज तो नहीं हैं.

भीलवाड़ा में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रामक रुख को देखते हुए पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी. बाद में प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा संगठन के आह्वान पर जनाक्रोश यात्रा के तहत जिला स्तरीय महाघेराव का आयोजन हुआ था.

इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शिरकत करने पहुंचे. सभा की शुरुआत में सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेमौसम बरसात हुई है, जिसके कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा और उनकी फसल चौपट हो गई. लेकिन इस संवेदनहीन सरकार ने समय पर गिरदावरी नहीं करवाई, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में बेरोजगारी और महिला अत्याचार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जमीनी धरातल पर कार्य करना होगा.

पढ़ें : राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश, अब नहीं बचेगी गहलोत सरकार : सीपी जोशी

सभा की समाप्ति के बाद भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दोनों नेताओं की मौजूदगी में जमकर प्रदर्शन किया. बाद में जिला कलेक्टर आशीष मोदी अपने चेंबर से निकलकर नीचे उतरे और ज्ञापन लिया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वरिष्ठ विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नहीं पहुंचे कार्यक्रम में : भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल मंगलवार को कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता आपस में कानाफूसी कर रहे थे कि विधायक मेघवाल का नाम भी नेता प्रतिपक्ष में था. नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को शंका है कि विधायक कहीं नाराज तो नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.