ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: मार्च-अप्रैल के वेतन को लेकर श्रमिकों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Sangam India Ltd.

भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर एक निजी कंपनी और श्रमिकों में वेतन भुगतान को लेकर विवाद भी सामने आने लगा है. जिसके लेकर श्रमिकों ने मार्च और अप्रैल के भुगतान प्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर श्रमिकों को सड़कों पर से हटाया.

भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग,  संगम इंडिया लि,.  वेतन भुगतान को लेकर विवाद,  श्रमिकों का प्रदर्शन,  लाठी चार्ज,  भीलवाड़ा न्यूज़,  Bhilwara News,  Bhilwara-Chittorgarh Highway,  Sangam India Ltd,.  Controversy over salary
वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:10 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की व्‍यवस्‍थाएं चरमराने लगी है. जिसके चलते उद्योगपतियों और श्रमिकों के बीच वेतन भुगतान को लेकर विवाद भी सामने आने लगा है. इसी तरह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर निजी कंपनी और श्रमिकों के टकराव की खबर सामने आई. जिसमें श्रमिकों ने मार्च और अप्रैल के भुगतान प्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा: मार्च-अप्रैल के वेतन को लेकर श्रमिकों का विरोध

वहीं प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिकों पर हल्‍का बल प्रयोग कर उन्‍हे वहां से हटा दिया. वहीं श्रमिकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे.

ये पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?

इस पर श्रमिक शोएब मंसूरी ने कहा कि हम फैक्‍ट्री प्रबंधन से मार्च-अप्रैल की तनख्‍वाह मांग रहे है. लेकिन प्रबंधन ने हमारे खातों में अब तक मार्च माह के 13 दिनों के रुपये ही जमा करवाए हैं. इसके साथ ही प्रबंधन ने हमारे मार्च माह का इंक्रीमेंट तक नहीं बढ़ाया है. जिसके चलते हमें प्रदर्शन करने को मजबूर होने पड़ा.

ये पढ़ें- पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69

वहीं फैक्ट्री के एचआर पारस छाजेड़ ने कहा कि प्रोसर्स हाउस में ना तो अभी कपड़ा बन रहा है और ना ही बिक रहा है. जिसके कारण हमारे सामने भी रुपये की समस्‍या हो रही है. लेकिन हम प्रयास कर रहे है कि जल्‍द से जल्‍द श्रमिकों को भुगतान किया जा सकें.

भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की व्‍यवस्‍थाएं चरमराने लगी है. जिसके चलते उद्योगपतियों और श्रमिकों के बीच वेतन भुगतान को लेकर विवाद भी सामने आने लगा है. इसी तरह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर निजी कंपनी और श्रमिकों के टकराव की खबर सामने आई. जिसमें श्रमिकों ने मार्च और अप्रैल के भुगतान प्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा: मार्च-अप्रैल के वेतन को लेकर श्रमिकों का विरोध

वहीं प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिकों पर हल्‍का बल प्रयोग कर उन्‍हे वहां से हटा दिया. वहीं श्रमिकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे.

ये पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?

इस पर श्रमिक शोएब मंसूरी ने कहा कि हम फैक्‍ट्री प्रबंधन से मार्च-अप्रैल की तनख्‍वाह मांग रहे है. लेकिन प्रबंधन ने हमारे खातों में अब तक मार्च माह के 13 दिनों के रुपये ही जमा करवाए हैं. इसके साथ ही प्रबंधन ने हमारे मार्च माह का इंक्रीमेंट तक नहीं बढ़ाया है. जिसके चलते हमें प्रदर्शन करने को मजबूर होने पड़ा.

ये पढ़ें- पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69

वहीं फैक्ट्री के एचआर पारस छाजेड़ ने कहा कि प्रोसर्स हाउस में ना तो अभी कपड़ा बन रहा है और ना ही बिक रहा है. जिसके कारण हमारे सामने भी रुपये की समस्‍या हो रही है. लेकिन हम प्रयास कर रहे है कि जल्‍द से जल्‍द श्रमिकों को भुगतान किया जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.